'कौन है वो...' योगराज सिंह के 'गोली कांड' दावे पर कपिल देव के रिएक्शन से खलबली, कर दी गजब बेइज्जती
Advertisement
trendingNow12600086

'कौन है वो...' योगराज सिंह के 'गोली कांड' दावे पर कपिल देव के रिएक्शन से खलबली, कर दी गजब बेइज्जती

Kapil Dev: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयान से बखेड़ा खड़ा कर दिया. योगराज सिंह के पूर्व कप्तान कपिल देव को गोली मारने वाले हैरतअंगेज खुलासे से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. अब इसपर कपिल देव का भी रिएक्शन देखने को मिला है.

 

Yograj Singh vs Kapil Dev

Yugraj Singh vs Kapil Dev: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयान से बखेड़ा खड़ा कर दिया. योगराज सिंह के पूर्व कप्तान कपिल देव को गोली मारने वाले हैरतअंगेज खुलासे से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. सभी को 1983 के चैंपियन कप्तान के रिएक्शन का इंतजार था. अब इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि चैंपियन कप्तान के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. कपिल देव ने ऑन कैमरा योगराज सिंह की गजब बेइज्जती कर दी. 

क्या बोले थे योगराज सिंह?

कपिल देव का रिएक्शन देखने से पहले जान लेते हैं कि योगराज सिंह क्या बोले और क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी. उन्होंने यूट्यूब चैनल 'अनफ़िल्टर्ड बाय समदिश' पर कहा, 'जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा की कप्तानी कर रहे थे तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे बाहर कर दिया. मेरी पत्नी (युवी की मां) चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं. मैंने उससे कहा कि मैं इस आदमी को सबक सिखाऊंगा. मैंने पिस्तौल निकाली, मैं सेक्टर-9 में कपिल के घर पहुंच गया. तब वह अपनी मां के साथ बाहर आए और मैंने उसे दर्जनों बार गालियां दीं. मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी.'

कपिल ने कर दी गजब बेइज्जती

कपिल देव ने योगराज सिंह के इस बवाली बयान पर कपिल देव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कपिल ने मीडिया से सवाल पूछे जाने पर कहा, 'कौन है वो, आप किसकी बात कर रहे हो?' दूसरे रिपोर्टर ने कहा युवराज के पिता, जिसपर कपिल बोले, 'अच्छा, और कुछ?' इतना कहकर वह निकल गए.

ये भी पढ़ें.. '2011 से टीम को तोड़ने का...', युवराज सिंह के पिता का चौंकाने वाला बयान, रोहित-कोहली पर क्या कहा?

योगराज ने क्यों नहीं मारी गोली

योगराज सिंह ने आगे बताया था, 'मैंने उससे कहा कि तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि तुम्हारे पास भगवान में विश्वास रखने वाली मां खड़ी है.' योगराज सिंह पहले भी कई बार बड़ी कंट्रोवर्सी में दिखे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने बयान से सभी को हिलाकर रख दिया. 

Trending news