'वास्तविक बदलाव हुए हैं...', पीएम मोदी के मुरीद हुए जॉन्टी रोड्स, तारीफ में पढ़े कसीदे
Advertisement
trendingNow12597418

'वास्तविक बदलाव हुए हैं...', पीएम मोदी के मुरीद हुए जॉन्टी रोड्स, तारीफ में पढ़े कसीदे

PM Narendra Modi: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में किए गए बदलावों की सराहना की. वह 'विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

'वास्तविक बदलाव हुए हैं...', पीएम मोदी के मुरीद हुए जॉन्टी रोड्स, तारीफ में पढ़े कसीदे

PM Narendra Modi: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में किए गए बदलावों की सराहना की. 'विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे इस दिग्गज ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी कुछ करने की बात करते हैं, तो वह तुरंत उस पर काम करना शुरू कर देते हैं और इसे लागू करते हैं.

विकास केवल दिखावे तक सीमित नहीं

जॉन्टी रोड्स ने 'आईएएनएस' से बातचीत के दौरान कहा, ''2014 के बाद से भारत में उद्योगों में जो बदलाव हुए हैं, जैसे 'मेक इन इंडिया' और अन्य सरकारी पहलों के माध्यम से, यह सब जनता का समर्थन प्राप्त कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो वास्तविक बदलाव हुए हैं, वह केवल दिखावे तक सीमित नहीं हैं. जब प्रधानमंत्री किसी चीज को करने का वादा करते हैं, तो वह उसे तुरंत लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं.''

पीएम मोदी की तारीफ

साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने आगे कहा, ''इसके अलावा भारत के युवाओं के पास सीधे प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिलना एक अनोखी बात है, जो दुनिया के कई हिस्सों में नहीं देखने को मिलती. यह प्रधानमंत्री मोदी की एक शानदार पहल है. वह समझते हैं कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए मजबूत नींव की आवश्यकता है, और यह नींव युवा पीढ़ी में है.''

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऋषभ पंत-शिवम दुबे OUT, देखें स्क्वॉड

विराट और रोहित का किया बचाव

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की आलोचना पर जॉन्टी रोड्स ने कहा, ''क्रिकेट में हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है. आजकल क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रशंसा और आलोचना दोनों से बच पाना मुश्किल हो गया है, खासकर सोशल मीडिया के दौर में. हर कोई खुद को क्रिकेट विशेषज्ञ मानता है. एक पूर्व खिलाड़ी के तौर पर मैं किसी खिलाड़ी का न्याय करने का अधिकार नहीं रखता. हर खिलाड़ी को अपना निर्णय लेने का पूरा हक है. ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा कठिन रहा है और भारतीय प्रशंसकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, इस बार टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इसलिए, दो खिलाड़ियों पर दोषारोपण करना थोड़ा कठोर है.''

ये भी पढ़ें: BCCI SGM: भारतीय क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव, नए सचिव और कोषाध्यक्ष का होगा चयन

भारत-पाकिस्तान मैच पर जताई खुशी

पाकिस्तान में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के भाग न लेने पर जॉन्टी रोड्स ने कहा, ''मैं क्रिकेट की राजनीति में नहीं पड़ता. मुझे बस यह खुशी है कि भारत पाकिस्तान से खेलेगा. अगर ऐसा मैच नहीं होता, तो हमें सभी क्रिकेट प्रशंसकों को बहुत कुछ खोना पड़ता.''

एंजेसी इनपुट सहित

Trending news