Ishan Kishan: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर, जिन्हें टीम इंडिया के उभरता सितारा कहें तो गलत नहीं होगा. लेकिन फरवरी 2024 में बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लिया. जिसका प्रभाव इनके करियर पर देखने को मिला. अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बार फिर दोनों प्लेयर्स को वॉर्निंग दे दी है.
Trending Photos
Jay Shah: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर, जिन्हें टीम इंडिया के उभरता सितारा कहें तो गलत नहीं होगा. लेकिन फरवरी 2024 में बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लिया. जिसका प्रभाव इनके करियर पर देखने को मिला. अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बार फिर दोनों प्लेयर्स को वॉर्निंग दे दी है. श्रेयस और ईशान ने बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट खेलने के ऑर्डर को नकार दिया था. जिसके चलते बोर्ड ने दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
2 दिन पहले टीम का ऐलान
हाल ही में बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए चार टीमों का ऐलान किया. जिसमें शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम भी देखने को मिले. टीम डी में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के भी नाम नजर आए. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर की तो टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है, लेकिन ईशान किशन के लिए सफर अभी भी मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि, जय शाह ने साफ किया कि अब जो भी प्लेयर चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर होगा उसे घरेलू क्रिकेट में खुद को प्रूव करना होगा, इसके बाद ही टीम इंडिया में वापसी होगी.
क्या बोले जय शाह?
जय शाह ने इस दलीप ट्रॉफी को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'अगर आप दलीप ट्रॉफी की टीम को देखें, तो रोहित और विराट के ब्रेक पर हैं. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी खेलेंगे. मैंने जो कठोर कदम उठाए हैं, उसके चलते ही श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं.'
जय शाह ने समझा दिया रूल
उन्होंने आगे कहा, 'हम थोड़े सख्त हैं. जब रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे, तो मैंने ही उन्हें बुलाया था और घरेलू मैच खेलने के लिए कहा था. अब यह तय है कि जो भी चोटिल होकर बाहर होगा, वह घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद ही भारतीय टीम में आ सकता है.' जय शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस टूर्नामेंट से ब्रेक दिया है जिसके पीछे वर्कलोड है.