अफवाहों पर बुमराह का यॉर्कर, चैंपियंस ट्रॉफी पर बॉलर की फिटनेस को लेकर आया नया अपडेट
Advertisement
trendingNow12603461

अफवाहों पर बुमराह का यॉर्कर, चैंपियंस ट्रॉफी पर बॉलर की फिटनेस को लेकर आया नया अपडेट

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जान झोंक दी. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर 32 विकेट झटक दिए. आखिर में जिसका डर था वही हुआ, बुमराह को पीठ में समस्या हुई. जिसके बाद से उनके चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप होने की होड़ लगी हुई है. अब बुमराह ने ऐसी अफवाहों की खिल्ली उड़ाई.

 

 

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जान झोंक दी. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर 32 विकेट झटक दिए. आखिर में जिसका डर था वही हुआ, बुमराह को पीठ में समस्या हुई. जिसके बाद से उनके चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप होने की होड़ लगी हुई है. कोई कह रहा है बुमराह ग्रुप स्टेज से बाहर होंगे तो कुछ का कहना है कि उन्हें बेड रेस्ट के लिए बोला गया है. अब बुमराह ने ऐसी अफवाहों का भंडाफोड़ खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर किया. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ में थी ऐंठन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह के पीठ ऐंठन की शिकायत हुई. उन्हें बीच में ही मुकाबले को छोड़ना पड़ा. इंजरी के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से भी आराम देने का फैसला किया गया है. जिसके बाद से ही चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की मौजूदगी को लेकर तरह-तरह की खबरें उड़ी. मेगा टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से होना है, लेकिन शायद बुमराह इंजरी को लेकर टेंशन फ्री हैं और टूर्नामेंट में उनकी वापसी हो सकती है.

बुमराह ने किया पोस्ट
 
सोशल मीडिया में भारत के तेज गेंदबाज की फिटनेस एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. ऐसी रिपोर्ट पर बुमराह ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है लेकिन इस खबर ने मुझे हंसाया. स्रोत अविश्वसनीय हैं, बुमराह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा.'

ये भी पढ़ें... 1 गेंद पर 286 रन... क्रिकेट का सबसे बड़ा अजूबा, बीच मैच में आ गई थी बंदूक और कुल्हाड़ी

NCA करेगी फैसला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जाने के लिए कहा है. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी की अनंतिम टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस मेगा इवेंट में उनकी भागीदारी पर अंतिम फैसला NCA में उनकी रिकवरी के आधार पर लिया जाएगा.

Trending news