चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में होने वाला है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया.
Trending Photos
Indian Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया प्रबल दावेदारों में से एक है. 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला यह ICC इवेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है. इससे पहले आए एक अपडेट ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. यह अपडेट टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को लेकर आया है.
एक अपडेट ने तोड़ा फैंस का दिल
दरअसल, जसप्रीत बुमराह को लेकर अपडेट ये आया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच मिस कर सकते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्हें कमर में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आ सके. जसप्रीत सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज जरूर रहे, लेकिन भारत को 5 मैचों की इस सीरीज में 3-1 से शिकस्त मिली.
भारत को लगा बड़ा झटका
भारत के लिए बुमराह का ग्रुप स्टेज में न खेलना बड़ा झटका है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह क पीठ में सूजन है. उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, जहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की टॉप आठ वनडे टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं, बल्कि दुबई में अपने सभी मैच खेलेगी.
क्या स्क्वॉड में होगा नाम?
रिपोर्ट में बताया गया कि सेलेक्टर्स इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उन्हें बुमराह को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करना चाहिए या उन्हें टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल करना चाहिए. पता चला है कि बीसीसीआई शुरुआत में इंटरनटोनल क्रिकेट काउंसिल को एक प्रोविजनल स्क्वॉड सौंपेगा. चूंकि टीमों में बदलाव 12 फरवरी तक किए जा सकते हैं, इसलिए सेलेक्टर्स को टूर्नामेंट के करीब बुमराह की रिकवरी पर निगरानी करने का समय जाएगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक ही पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. इस सूत्र ने कहा, 'वह (बुमराह) अपने रिहैबके लिए एनसीए जाएंगे प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है. इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन सप्ताह तक वहां रहेंगे. लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे अभ्यास मैच ही क्यों न हों जो उनकी मैच फिटनेस जांचने के लिए किए गए हों.'
फैंस ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन
— Akash (@Akash03893128) January 12, 2025
— Waѕiyullah Budye (@WasiyullahB) January 12, 2025
— Priyanshu_Rajput (@priyanshu__787) January 12, 2025
— Raj (@Absolute_Raj) January 12, 2025
— (@iamamitvasu) January 12, 2025
— (@IMshaiprajapati) January 12, 2025
BCCI ने मांगा समय
सेलेक्टर्स ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए बैठक की, जिसमें बुमराह की फिटनेस स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने की डेडलाइन रविवार क है. लेकिन बीसीसीआई ने समयसीमा बढ़ाने की मांग की है.
भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को है. यह साफ नहीं है कि बुमराह खेलने के लिए तैयार होंगे या नहीं. इससे पहले, भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को पाकिस्तान से खेलेगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि टीम ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और ICC ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई. सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को और फाइनल 9 मार्च को होगा.