IPL की वो खतरनाक यॉर्कर; जिस पर मुंह के बल गिरा था दिग्गज ऑलराउंडर, स्टंप उड़ा तो गेंदबाज के लिए बजाई तालियां
Advertisement
trendingNow12601301

IPL की वो खतरनाक यॉर्कर; जिस पर मुंह के बल गिरा था दिग्गज ऑलराउंडर, स्टंप उड़ा तो गेंदबाज के लिए बजाई तालियां

IPL 2025: हाल में ही आईपीएल 2025 की डेट का ऐलान हुआ है, इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है, आईपीएल को लेकर देश भर के युवाओं में काफी ज्यादा दीवानगी रहती है, ऐसे में हम बात करने जा रहे हैं IPL 2024 की उस गेंद के बारे में जिस पर एक दिग्गज ऑलराउंडर जमीन पर गिर गया था.

IPL की वो खतरनाक यॉर्कर; जिस पर मुंह के बल गिरा था दिग्गज ऑलराउंडर, स्टंप उड़ा तो गेंदबाज के लिए बजाई तालियां

IPL 2025: हाल में ही IPL 2025 के लिए डेट की घोषणा की गई है, इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है, आईपीएल को लेकर देश भर के युवाओं में काफी ज्यादा दीवानगी रहती है, अक्सर देखा जाता है कि जिस स्टेडियम में मैच होता है वो पूरी तरह से भर जाता है, IPL 2024 की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था, पिछले साल के आईपीएल में कई इतिहास बने थे, हालांकि एक मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ईशांत शर्मा ने जबरदस्त यार्कर डाली थी, जिस पर एक दिग्गज ऑलराउंडर क्लीन बोल्ड हो गया था. इसके बाद इस गेंद की जमकर तारीफ हुई, क्रिकेट के जानकारों ने भी गेंदबाज की जमकर तारीफ की थी. 

रसेल को चटाई धूल 
कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के सामने हर गेंदबाज खौफ खाता है, पिछले साल यानि की आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. हालांकि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत 20वां ओवर फेंकने के लिए ईशांत शर्मा को गेंद थमाई, इस ओवर की पहली गेंद ईशांत शर्मा ने शानदार यॉर्कर फेंकी जिस पर गच्चा खाकर आंद्रे रसेल जमीन पर गिर गए और गेंद स्टंप को लेकर उड़ गए, इसके बाद जमीन से उठने पर ताली बजाकर रसेल ने इस यॉर्कर की तारीफ की थी. जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था. लोग आज भी इस गेंद को याद करते हैं. 

खड़ा किया था बड़ा स्कोर 
इस मुकाबले की बात करें को पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 272 रनों का स्कोर बनाया था, उस मैच में केकेआर टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 41 रन बनाए थे, आंद्रे रसेल ने 41 रनों की पारी खेली थी, वहीं रिंकू सिंह 26 रन बनाए थे, ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. दर्शकों को रन के अलावा इस मैच में ईशांत शर्मा की यॅार्कर बेहद पसंद आई थी. 

Trending news