भारतीय टीम को मिल गया हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, यह खिलाड़ी बनेगा भारत का खूंखार ऑलराउंडर!
Advertisement
trendingNow12550407

भारतीय टीम को मिल गया हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, यह खिलाड़ी बनेगा भारत का खूंखार ऑलराउंडर!

Indian Cricket Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. उसने एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की. इससे पहले भारत ने पर्थ में खेले गए पहले मैच को अपने नाम किया था.

भारतीय टीम को मिल गया हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, यह खिलाड़ी बनेगा भारत का खूंखार ऑलराउंडर!

Indian Cricket Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. उसने एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की. इससे पहले भारत ने पर्थ में खेले गए पहले मैच को अपने नाम किया था. भारत के लिए दोनों मैचों में एक अच्छी बात नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. उनके प्रदर्शन से ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया को एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है.

भारत को नए ऑलराउंडर की तलाश

सालों से टीम इंडिया एक ऐसे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश में थी जो महान कपिल देव की तरह प्रभाव डाल सके. हार्दिक पांड्या ने उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन उन्होंने टेस्ट मैचों से दूरी बना ली. उनके बाद भारत को एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश थी. इस दौरान शार्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी को मौके दिए गए. लेकिन भारत को वैसा ऑलराउंडर नहीं मिल पाया जिसकी तलाश थी. अब नीतीश रेड्डी ने उम्मीदें जगाई हैं.

ये भी पढ़ें: Explained: WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत? मझधार में रोहित शर्मा की टीम, ये हैं 9 टीमों के समीकरण

नीतीश कुमार रेड्डी ने दिखाई झलक

युवा ऑलराउंडर ने सबसे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल) के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने निडर प्रदर्शन से ध्यान आकर्षित किया. सिर्फ सात महीने बाद नीतीश टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बनने लगे हैं. वह तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन ऑलराउंडर बनने की ओर हैं. नीतीश ने 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया. अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने 34 गेंदों पर 74 रन बनाकर और दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह एक ऐसा प्रदर्शन था जिसने सभी को बल्ले और गेंद दोनों से उनकी क्षमताओं के बारे में बात करने पर मजबूर कर दिया.

 

 

नीतीश ने दिखाया दम

पर्थ में नीतीश के लिए मंच तैयार था और उनकी पहली टेस्ट पारी एक कठिन परिस्थिति में आई. जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत 73/6 पर संघर्ष कर रहा था. उनमें कोई झिझक या घबराहट नहीं थी. नीतीश ने मजबूती से बल्लेबाजी की. वह 59 गेंदों पर 41 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर बनाया. इसके बाद दूसरी पारी में वह 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सबसे ज्यादा 42 और दूसरी पारी में भी सबसे ज्यादा 42 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह तो सचिन तेंदुलकर की बैटिंग पर उठाए थे सवाल, फिर ऐसे खुली विनोद कांबली की पोल

भविष्य का सितारा

नीतीश ने बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बना ली है, लेकिन उनकी गेंदबाजी में अभी भी सुधार हो रहा है. हालांकि, अभी तक के संकेत अच्छे हैं. महज चार पारियों में ही नीतीश ने भारत की सबसे ज्यादा जरूरत के समय आगे आकर खेलने की आदत बना ली है. एडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट के दौरान नीतीश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें भविष्य का सितारा क्यों माना जा रहा है. अपने करियर की शुरुआत में ही नीतीश ने एक भरोसेमंद बल्लेबाज के गुणों का प्रदर्शन किया है जो दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करता है.नीतीश की यात्रा अभी शुरू ही हुई है. वह अपनी मजबूत बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी से टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं.

Trending news