भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. भारतीय टीम पर्थ में 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी. BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.
Trending Photos
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. भारतीय टीम पर्थ में 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी. BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की नैया डुबो सकता है. इन दिनों ये खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहा है. अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान Playing XI में शामिल करती है तो इसका नुकसान टीम इंडिया को झेलना पड़ सकता है.
BCCI ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चुनकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. केएल राहुल ज्यादा सफल बल्लेबाज नहीं हैं. 53 टेस्ट मैच खेलकर भी केएल राहुल का बल्लेबाजी औसत 33.88 का है. 32 वर्षीय केएल राहुल अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो वह टीम इंडिया को बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं. केएल राहुल अपनी लचर बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए विलेन भी बन सकते हैं.
टेस्ट सीरीज में बन सकता है सबसे बड़ा विलेन
टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने अपनी आखिरी 5 पारियों में 16, 22*, 68, 0 और 12 रन के स्कोर बनाए हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए अभी तक 53 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 2981 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस दौरान 8 शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं. केएल राहुल का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 199 रन है. केएल राहुल की नाकामी के कारण टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों पर भी दबाव पड़ता है. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट भी बहुत खराब है. केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 53.07 है.
टीम इंडिया के पास अब क्या है ऑप्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की जगह ध्रुव जुरेल जैसे युवा बल्लेबाज को मैच खेलने का मौका देना भारतीय टीम के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. ध्रुव जुरेल तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत बल्लेबाज हैं. केएल राहुल के मुकाबले ध्रुव जुरेल काफी बेहतर बल्लेबाजी करते हैं. ध्रुव जुरेल ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में 186 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की पारी खेली थी. मेलबर्न की उछाल भरी पिच पर बैटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन ध्रुव जुरेल ने अपनी तकनीक और टेम्परामेंट का बेहतरीन प्रदर्शन किया. ध्रुव जुरेल ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. ध्रुव जुरेल ने नंबर-6 पर यह पारी खेली.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.