'राहुल द्रविड़ की याद...', भारत की हार पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, गौतम गंभीर पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow12499515

'राहुल द्रविड़ की याद...', भारत की हार पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, गौतम गंभीर पर उठाए सवाल

India vs New Zealand Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत की शर्मनाक 0-3 से हार कुछ समय तक खटकती रहेगी. मुंबई में तीसरे टेस्ट में 0-2 से पिछड़ने और जीत के लिए मात्र 147 रनों का पीछा करने के बाद भारत वानखेड़े स्टेडियम में लाल मिट्टी की टर्निंग पिच पर अपने ही जाल में फंस गया.

'राहुल द्रविड़ की याद...', भारत की हार पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, गौतम गंभीर पर उठाए सवाल

India vs New Zealand Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत की शर्मनाक 0-3 से हार कुछ समय तक खटकती रहेगी. मुंबई में तीसरे टेस्ट में 0-2 से पिछड़ने और जीत के लिए मात्र 147 रनों का पीछा करने के बाद भारत वानखेड़े स्टेडियम में लाल मिट्टी की टर्निंग पिच पर अपने ही जाल में फंस गया. शर्मनाक हार और ऐतिहासिक वाइटवॉश ने पूरी दुनिया में टीम इंडिया की बेइज्जती कराई है.

गंभीर की रणनीति आईपीएल जैसी

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की आईपीएल जैसी रणनीति की आलोचना की. भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गंभीर को इस साल जुलाई में टीम इंडिया का कोच बनाया गया था. उन्होंने मेंटर रहते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्हें राहुल द्रविड़ के बाद कोच बनाया गया. बासित ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, ''आज भारत को राहुल द्रविड़ की याद आ रही होगी.''

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खत्म होगा इन 4 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर? गर्दन पर लटकी तलवार

WTC में दूसरे स्थान पर खिसका भारत

बासित ने कहा, ''वह चार दिनों की योजना बनाते थे. ये लोग 2 या ढाई दिनों की योजना बना रहे हैं.'' भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन दिनों के भीतर तीसरा मैच गंवा दिया. इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना भी खतरे में पड़ गई है. भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: बेईमानी का शिकार हुए ऋषभ पंत? मुंबई टेस्ट में अंपायर बने विलेन, रोहित शर्मा ने निकाला गुस्सा

टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर देगा: बासित

गंभीर की योजना की आलोचना करते हुए बासित ने कहा, ''आप कोचों के इंटरव्यू सुनते हैं कि आजकल टेस्ट मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त नहीं होते हैं. यह सही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगर आप आईपीएल जीतकर आ रहे हैं, तो आप टेस्ट मैच भी उसी अंदाज में खेलें. टी20 कुछ और है, यह आपके टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर देगा.''

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से 19 दिन पहले भारत को झटका! वाइटवॉश के बाद रोहित शर्मा के बयान से मची सनसनी

बैजबॉल की नहीं करनी चाहिए नकल

कोच ब्रैंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की आक्रामक टेस्ट-मैच रणनीति का उदाहरण देते हुए बासित ने कहा कि हर किसी को इसकी नकल नहीं करनी चाहिए. इंग्लैंड की इस रणनीति को 'बैजबॉल' कहा जाता है. 53 वर्षीय बासित ने सवाल किया, ''हर किसी ने बैजबॉल की नकल करने की कोशिश की. क्या बैजबॉल (इंग्लैंड) WTC फाइनल या वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाया? तो ऐसी चीज अपनाने का क्या फायदा है?"

Trending news