टी20 सीरीज के बीच पाकिस्तान को झटका, स्टार प्लेयर ने अचानक लिया संन्यास, वर्ल्ड कप दे गया 'जख्म'
Advertisement
trendingNow12556762

टी20 सीरीज के बीच पाकिस्तान को झटका, स्टार प्लेयर ने अचानक लिया संन्यास, वर्ल्ड कप दे गया 'जख्म'

Imad Wasim Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट से हर रोज नई खबर देखने को मिलती है. 12 दिसंबर को रेड बॉल क्रिकेट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने अफ्रीका दौरे से पहले इस्तीफा दिया. अब टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर इमाद वसीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 

 

Imad Wasim, Babar Azam and Mohammed Rizwan

Imad Wasim Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट से हर रोज नई खबर देखने को मिलती है. 12 दिसंबर को रेड बॉल क्रिकेट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने अफ्रीका दौरे से पहले इस्तीफा दिया. अब टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अचानक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की जानकारी दी.

इमाद वसीम ने लिखा भावुक पोस्ट

इमाद वसीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'काफी सोच-विचार और चिंतन के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहने हुए हर पल अविस्मरणीय रहा है. आपका अटूट समर्थन, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है.

आगे का क्या है प्लान?

उन्होंने आगे लिखा, 'इस सफर में आए उतार-चढ़ाव  में आपके प्रोत्साहन ने मुझे हमारे प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है. यह अध्याय समाप्त हो रहा है मैं घरेलू और फ्रैंचाइज़ क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी का नए-नए तरीकों से मनोरंजन करता रहूंगा. हर चीज के लिए शुक्रिया, पाकिस्तान.'

कैसा रहा करियर?\

इमाद वसीम पाकिस्तान के सीनियर प्लेयर्स में से एक हैं. इन दिनों पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है. पहले मैच में टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इमाद वसीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा थे, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार का जिम्मा खुद पर ले लिया था. अपने करियर में इमाद वसीम ने 55 वनडे और 75 टी20 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 986 और 554 रन दर्ज हैं.

Trending news