Champions Trophy Squad List: चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगे ये खिलाड़ी, 6 देशों की आ गई लिस्ट, 2 टीमों का इंतजार
Advertisement
trendingNow12599894

Champions Trophy Squad List: चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगे ये खिलाड़ी, 6 देशों की आ गई लिस्ट, 2 टीमों का इंतजार

Champions Trophy Squad List: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार समाप्त होने वाला है. आठ साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होने वाली है. अगले महीने पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी.

Champions Trophy Squad List: चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगे ये खिलाड़ी, 6 देशों की आ गई लिस्ट, 2 टीमों का इंतजार

Champions Trophy Squad List: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार समाप्त होने वाला है. आठ साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होने वाली है. अगले महीने पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा. इस प्रतिष्ठित आईसीसी खिताब के लिए आठ टीमें मैदान में उतरेंगी. पाकिस्तान मौजूदा चैंपियन है. उसने 2017 में पिछली बार आयोजित इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था.

चैंपियंस ट्रॉफी डिटेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक ग्रुप मैच के साथ होगी. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा और दूसरा 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. अंतिम मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला दुबई या लाहौर में आयोजित हो सकता है. यह भारत के क्वालीफाई करने पर निर्भर करेगा. भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड फॉर्मेट में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी.

8 में से 6 टीमों का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले 8 में 6 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और पाकिस्तान ने ही अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सोमवार को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: IPL All Captains: पंजाब ने तो कर दिया ऐलान, अब RCB-KKR का इंतजार, आईपीएल कप्तानों की फुल लिस्ट

 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सारी टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियम्सन, विल यंग.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तनजिद हसन, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज होसैनी इमोन, नासुम अहमद, तनजिम हसन साकिब, नाहिद राणा.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

अफगानिस्तान: हश्मतुल्ला शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सदीकुल्ला अटल, रहमत शाह, इकरम अलीखिल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.

ये भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने क्यों छोड़ा था युवराज सिंह के पिता का साथ? अचनाक बंद कर दी थी ट्रेनिंग

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियन मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वैन डर डुसेन.

भारत: अभी घोषणा नहीं.

पाकिस्तान: अभी घोषणा नहीं.

Trending news