7 चौके, 8 छक्के...गुजरात टाइटंस के नए प्लेयर ने मचाई तबाही, तूफानी शतक से पलट दी बाजी
Advertisement
trendingNow12550205

7 चौके, 8 छक्के...गुजरात टाइटंस के नए प्लेयर ने मचाई तबाही, तूफानी शतक से पलट दी बाजी

West Indies vs Bangladesh ODI: आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए नए खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तबाही मचा दी. उन्होंने अपने तूफानी शतक से बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया.

7 चौके, 8 छक्के...गुजरात टाइटंस के नए प्लेयर ने मचाई तबाही, तूफानी शतक से पलट दी बाजी

West Indies vs Bangladesh ODI: आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए नए खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तबाही मचा दी. उन्होंने अपने तूफानी शतक से बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया. वेस्टइंडीज के रदरफोर्ड ने पहले वनडे में शानदार शतक बनाया. उनके शतक की बदौलत रविवार को एक करीबी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को परास्त कर दिया. इसक साथ ही सीरीज में उसने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

मुंबई को पछाड़कर गुजरात ने खरीदा था

रदरफोर्ड को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. उन्हें गुजरात ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. रदरफोर्ड के लिए गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. मुंबई ने 2.40 करोड़ की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया था. गुजरात ने इस बोली से 20 लाख रुपये ज्यादा देकर वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को खरीद लिया. ऐसा लग रहा है कि उसका यह फैसला सही साबित हुआ है. रदरफोर्ड बेहतरीन फॉर्म में हैं. अब देखना है कि वह अगले साल आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें: ​Explained: WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत? मझधार में रोहित शर्मा की टीम, ये हैं 9 टीमों के समीकरण

तनजीद, मेहदी और महमूदुल्ला चमके

दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद बांग्लादेश आत्मविश्वास से भरपूर था और यह उनके खेल में भी दिखाई दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तनजीद ने 60 गेंद पर 60 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके बाद मेहदी हसन मिराज ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने 101 गेंद पर 74 रन बनाए. अनुभवी महमूदुल्ला ने नाबाद 50, जाकेर अली ने 48 और आफिफ हुसैन ने 28 रन बनाए. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बनाए.

 

 

ये भी पढ़ें: एडिलेड में हारते ही विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, सुनील गावस्कर को भी नहीं हुआ भरोसा

वेस्टइंडीज की तूफानी बैटिंग

टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने अपने तीन विकेट जल्द ही गंवा दिए. ऐसा लग रहा था कि टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ सकता है. यहां से अनुभवी शाई होप को शेरफेन रदरफोर्ड का साथ मिला. दोनों ने मिलकर बांग्लादेश की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया.  रदरफोर्ड ने कड़ा प्रहार किया और सिर्फ 80 गेंदों पर 113 रन की तेज पारी खेली. उन्होंने 77 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया था. अपनी पारी में रदरफोर्ड 7 चौके और 8 छक्के लगाए. शाई होप ने 88 गेंदों पर 86 रन बनाए. वह शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. जस्टिन ग्रीव्स ने 31 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

Trending news