बीसीसीआई में बड़ा बदलाव, जय शाह के बाद यह शख्स बना सचिव, 10 महीने के लिए मिली जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12549170

बीसीसीआई में बड़ा बदलाव, जय शाह के बाद यह शख्स बना सचिव, 10 महीने के लिए मिली जिम्मेदारी

BCCI Jay Shah Devajit Saikia: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ा बदलाव हुआ है. बोर्ड के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है.

बीसीसीआई में बड़ा बदलाव, जय शाह के बाद यह शख्स बना सचिव, 10 महीने के लिए मिली जिम्मेदारी

BCCI Jay Shah Devajit Saikia: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ा बदलाव हुआ है. बोर्ड के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को अंतरिम अवधि के लिए कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है.

कौन हैं देवजीत सैकिया?

देवजीत सैकिया उस समय तक यह जिम्मेदारी निभाएंगे जब तक बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के तहत एक स्थायी सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती. बिन्नी ने बीसीसीआई संविधान के खंड 7(1) (डी) का हवाला देते हुए देवजीत सैकिया को सचिवीय शक्तियां सौंपी, जो एक पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं और असम राज्य के महाधिवक्ता भी हैं.

कब तक संभालेंगे जिम्मेदारी?

रोजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है. यह बीसीसीआई के नियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक के लिए अस्थायी व्यवस्था है. समझा जाता है कि सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे और इसके बाद स्थायी रूप से सचिव की नियुक्ति की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 14 दिन में अर्श से फर्श पर टीम इंडिया...एडिलेड में थम गया जीत का सिलसिला, 47 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में हारे

आईसीसी की बैठक में शामिल थे सैकिया

सैकिया इस सप्ताह दुबई में आईसीसी की बैठकों में मौजूद थे, जिससे संकेत मिले कि वे अगली बार यह पदभार संभाल सकते हैं. उम्मीद है कि वे अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे, जिसके बाद रिक्त पद पर स्थायी व्यक्ति नियुक्त हो जाएगा. जय शाह ने 1 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन का पद संभाला था.

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: एडिलेड में मैच हारते ही टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान, अब WTC फाइनल के टिकट के लिए करना होगा ये काम

जय शाह ने किए थे कई बड़े काम

जय शाह ने अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव के रूप में काम शुरू किया था. बीसीसीआई सचिव के रूप में अपनी भूमिका में शाह ने विभिन्न पहलुओं पर काम किया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट पर विशेष जोर दिया और महिला खिलाड़ियों की मैच फीस को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर कर दिया. शाह कोविड-19 के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन करना अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं.

Trending news