चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने चोट के बावजूद दिया इस खिलाड़ी को मौका, कप्तान भी बनाया
Advertisement
trendingNow12598962

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने चोट के बावजूद दिया इस खिलाड़ी को मौका, कप्तान भी बनाया

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने चोट के बावजूद दिया इस खिलाड़ी को मौका, कप्तान भी बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह हाईप्रोफाइल टूर्नामेंट 8 साल के अंतराल के बाद खेला जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया है. हैरानी की बात ये रही कि टखने की चोट से जूझने के बावजूद कंगारू कप्तान पैट कमिंस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है. पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है. टीम में शामिल आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श जैसे ऑलराउंडर गेंद और बल्ले से मैच पलटने में माहिर हैं. तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड जैसे खतरनाक गेंदबाज शामिल हैं. स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट की अगुवाई एडम जाम्पा करेंगे.

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है और उनके सभी राउंड रॉबिन मैच पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. यही टीम गॉल में दूसरे टेस्ट के तीन दिन बाद हंबनटोटा में श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच खेलेगी. 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले यह ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र अभ्यास मैच होगा.

संतुलित और अनुभवी टीम

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, 'यह एक संतुलित और अनुभवी टीम है, जिसके मेन खिलाड़ी पिछले वनडे वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज सीरीज, पिछले साल के सफल UK दौरे और हाल ही में पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में शामिल रहे हैं. हमारे पास पाकिस्तान में मौजूद परिस्थितियों के आधार पर कई विकल्प हैं.' तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी लगातार चोट की समस्या के बावजूद टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप बी मैच

22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी

28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई

5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर

9 मार्च: फाइनल, लाहौर या दुबई

Trending news