'आपने रैंक टर्नर...', गौतम गंभीर-रोहित शर्मा पर जमकर बरसे अनिल कुंबले, शर्मनाक हार की बता दी वजह
Advertisement
trendingNow12499218

'आपने रैंक टर्नर...', गौतम गंभीर-रोहित शर्मा पर जमकर बरसे अनिल कुंबले, शर्मनाक हार की बता दी वजह

India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की टीम को 0-3 से शिकस्त मिली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है.

'आपने रैंक टर्नर...', गौतम गंभीर-रोहित शर्मा पर जमकर बरसे अनिल कुंबले, शर्मनाक हार की बता दी वजह

India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की टीम को 0-3 से शिकस्त मिली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. भारत WTC पॉइंट्स टेबल में पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गया. स्पिन पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई. इसे देखकर भारत के महान स्पिनर, पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले काफी हैरान हुए. उन्होंने कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित की जमकर आलोचना की है.

सीनियर प्लेयर्स पर उठे सवाल

भारत को साल 2000 के बाद पहली बार अपने घर में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पहली 3 या उससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में होमग्राउंड पर टीम इंडिया सभी मैच हारी है. तीनों टेस्ट में भारत को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा. नतीजतन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन और फॉर्म एक अहम मुद्दा बन गया है, जिसने बदलाव और सुधार की जरूरत को उजागर किया है. कुंबले ने आगे आकर लोगों से बल्लेबाजों को दोष नहीं देने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से 19 दिन पहले भारत को झटका! वाइटवॉश के बाद रोहित शर्मा के बयान से मची सनसनी

कुंबले ने गंभीर और रोहित से किए सवाल

अपमानजनक हार पर बोलते हुए कुंबले ने कप्तान रोहित शर्मा और भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की. पूर्व कप्तान ने पूछा टीम मैनेजमेंट ने 'रैंक टर्नर' पिच क्यों चुनी, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है, जबकि भारतीय बल्लेबाज लय में नहीं थे. उन्होंने कहा, "बल्लेबाजों को दोष मत दीजिए, आप एक रैंक टर्नर पिच देते हैं और उनसे चौथी पारी में 150 रन बनाने की उम्मीद करते हैं. कप्तान और कोच से पूछा जाना चाहिए कि जब आप जानते हैं कि आपके बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं, तो उन्होंने रैंक टर्नर क्यों दिया?''

ये भी पढ़ें: हार पर हार...गौतम गंभीर युग में टीम इंडिया की हालत पतली, 4 महीने में बने 11 शर्मनाक रिकॉर्ड

मैच में क्या हुआ?

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया. उनकी टीम पहली पारी में 235 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने इसके बाद पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी. उसने फिर कीवियों को दूसरी पारी में 174 रन पर समेट दिया. इस तरह भारत को 147 रन का टारगेट मिला. इसके जवाब में टीम इंडिया 29.1 ओवर में 121 रन पर सिमट गई.

Trending news