IPL 2025: CSK से लेकर MI तक... 6 कप्तान कंफर्म, 4 टीमों में उलझी गुत्थी, कौन संभालेगा RCB की कमान?
Advertisement
trendingNow12601727

IPL 2025: CSK से लेकर MI तक... 6 कप्तान कंफर्म, 4 टीमों में उलझी गुत्थी, कौन संभालेगा RCB की कमान?

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के माहौल के साथ आईपीएल 2025 का मंच भी तैयार होता नजर आ रहा है. नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में सभी टीमें अपने-अपने खेमें को तैयार कर चुकी हैं. 6 टीमों ने अपने कप्तान भी कंफर्म कर दिए हैं. लेकिन 4 टीमों के कप्तान के लिए अभी गुत्थी उलझी नजर आ रही है. 

 

IPL 2025

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के माहौल के साथ आईपीएल 2025 का मंच भी तैयार होता नजर आ रहा है. नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में सभी टीमें अपने-अपने खेमें को तैयार कर चुकी हैं. 6 टीमों ने अपने कप्तान भी कंफर्म कर दिए हैं. लेकिन 4 टीमों के कप्तान के लिए अभी गुत्थी उलझी नजर आ रही है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष ने आईपीएल की तारीखों का ऐलान किया. 21 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा, 4 टीमों के पास अपना कप्तान चुनने के लिए कुछ ही समय बाकी है. 

कौन होगा MI और CSK का कप्तान?

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीमें अपने पिछले सीजन के कप्तान के साथ ही आगे बढ़ेंगी. मुंबई इंडियंस (MI) ने रिटेंशन के समय ही खुलासा किया कि वह हार्दिक पांड्या को ही टीम की कमान सौंपेंगे. वहीं, एमएस धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तानी के टेस्ट में पास हो गए. अब अगले सीजन भी गायकवाड़ टीम को लीड करते नजर आएंगे.

संजू, गिल और अय्यर भी पक्के

मुंबई और चेन्नई के अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR), गुजरात टाइटंस (GT), पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी कप्तानी की चर्चाओं पर विराम लगाया. हैदराबाद भी पिछले सीजन फाइनल में पहुंचाने वाले पैट कमिंस के साथ अगले सीजन का आगाज करेगी. वहीं, पंजाब ने पिछले सीजन के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया. गुजरात की टीम ने एक बार फिर गिल पर भरोसा जताया है. वहीं, राजस्थान को संजू सैमसन से बेस्ट ऑप्शन कोई नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें... 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6.... एक ओवर में लुटाए 43 रन, फिर भी दिल जीत गया घातक गेंदबाज

4 टीमों के बीच कन्फ्यूजन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अभी भी कप्तान की तलाश है. केएल राहुल के जाने के बाद लखनऊ निश्चित रूप से कन्फ्यूज होगी. वहीं, पंत की गैर मौजूदगी ने दिल्ली को मुश्किल में डाला है. केकेआर ने श्रेयस अय्यर को छोड़ मानों पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली. आरसीबी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी में वापसी करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन टीमों का कप्तान कौन हो सकता है?

Trending news