Karun Nair Century in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का तूफानी फॉर्म में जारी है. उन्होंने 6 मैचों में पांचवीं सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने क्वार्टरफाइनल में राजस्थान के खिलाफ रविवार (12 जनवरी) को 82 गेंदों पर 122 रन की शानदार पारी खेली.
Trending Photos
Karun Nair Century in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का तूफानी फॉर्म में जारी है. उन्होंने 6 मैचों में पांचवीं सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने क्वार्टरफाइनल में राजस्थान के खिलाफ रविवार (12 जनवरी) को 82 गेंदों पर 122 रन की शानदार पारी खेली. नायर का यह लगातार 4 मैचों में चौथा शतक है. अब वह 50 ओवरों के क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा, देवदत्त पडिक्कल और साउथ अफ्रीका के अल्वीरो पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. केवल तमिलनाडु के एन जगदीशन (पांच) ने इस फॉर्मेट में लगातार अधिक शतक लगाए हैं.
नायर ने विदर्भ को सेमीफाइनल में पहुंचाया
नायर एक विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया. इस मामले में उन्होंने एन जगदीशन की बराबरी कर ली. जगदीशन के नाम एक विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 5 शतक हैं. नायर ने राजस्थान के खिलाफ अपनी पारी में 13 चौके और पांच छक्के लगाए. उनकी पारी की बदौलत विदर्भ की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए. जवाब में विदर्भ की टीम ने 43.3 ओवरों में 1 विकेट पर 292 रन बनाकर मैच को जीत लिया. नायर के अलावा ध्रुव शोरे ने नाबाद 118 रन बनाए.
नायर का सुपरहिट फॉर्म
करुण नायर ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112, तमिलनाडु के खिलाफ 111* और चंडीगढ़ के खिलाफ 163* रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाए थे. कुल मिलाकर वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने छह पारियों में 664 रन बनाए हैं. चूंकि उन्हें अब तक केवल एक बार आउट किया गया है, इसलिए उनका टूर्नामेंट औसत 664 का शानदार है.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2025
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? BCCI ने बता दी तारीख, करना होगा इतने दिन इंतजार
जगदीशन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
श्रीलंकाई लीजेंड संगकारा ने 2014-15 में अपने चार लगातार लिस्ट-ए शतक हासिल किए थे, जबकि पीटरसन ने अगले सीजन में ऐसा किया था. पडिक्कल कर्नाटक में नायर के पूर्व टीम साथी थे. उन्होंने 2020-21 में लगातार चार लिस्ट-ए शतक बनाए थे. वहीं, जगदीशन के पांच शानदार शतक 2022-23 में आए थे. नायर के पास उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सेमीफाइनल और फाइनल मैच बाकी हैं.
ये भी पढ़ें: खुलासा: बंदूक लेकर कपिल देव को मारने पहुंच गए थे युवराज के पिता, हैरान कर देगा कारण
क्या करुण नायर भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं?
2016 में भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक बनाने के कुछ ही मैचों के बाद नायर को टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने शायद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर ली है. उनका लिस्ट-ए फॉर्म केवल रेड-बॉल मैचों में विदर्भ के लिए उनके समान रूप से लगातार रिटर्न और टी20 लीगों में भी एक विस्तार है. पिछले साल अगस्त में उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद व्यक्त की थी. अब देखना है कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं.