सुपरमैसिव ब्लैक होल से फूट पड़ा 946 अरब KM लंबा जेट, वैज्ञानिकों ने पहली बार लाइव देखा ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा
Advertisement
trendingNow12614189

सुपरमैसिव ब्लैक होल से फूट पड़ा 946 अरब KM लंबा जेट, वैज्ञानिकों ने पहली बार लाइव देखा ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा

Supermassive Black Hole Jets: वैज्ञानिकों ने पहली बार रियल-टाइम में किसी सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकलते जेट को देखा है. यह लगभग एक प्रकाश वर्ष में फैला हुआ है.

सुपरमैसिव ब्लैक होल से फूट पड़ा 946 अरब KM लंबा जेट, वैज्ञानिकों ने पहली बार लाइव देखा ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा

Science News in Hindi: एस्ट्रोनॉमर्स ने ब्रह्मांड की एक अनोखी घटना को अपनी आंखों के सामने घटते हुए देखा है. उन्होंने एक सुपरमैसिव ब्लैक होल के जेट को रियल-टाइम में लॉन्च होते देखा. यह ब्लैक होल हमारे सूर्य से 1.4 बिलियन गुना अधिक द्रव्यमान वाला है और आकाशगंगा 1ES 1927+654 के केंद्र में स्थित है. यह आकाशगंगा पृथ्वी से 270 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर, ड्रेको नक्षत्र में पाई जाती है.

ब्लैक होल जेट: पहली बार दिखा ऐसा नजारा

इस अद्भुत घटना की गवाह बनी रिसर्च टीम को यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड बाल्टीमोर काउंटी की एलीन मेयर लीड कर रही हैं. एक बयान में उन्होंने बताया, 'ब्लैक होल जेट को लॉन्च होते हुए पहली बार वास्तविक समय में देखा गया है. हम मानते हैं कि जेट का उभरना पहले ही शुरू हो गया था, जब एक्स-रे में इजाफा हुई थी. लेकिन यह जेट गर्म गैस के कारण हमारी नजर से छिपा हुआ था और यह पिछले साल की शुरुआत में दिखाई दिया.'

fallback
ब्लैक होल से निकलते जेट (Photo : NSF/AUI/NSF NRAO/Meyer at al. 2025)

ब्लैक होल के ध्रुवों से निकलने वाले जुड़वां जेट यूं तो एस्ट्रोनॉमी में एक सामान्य घटना माने जाते हैं. हालांकि, यह पहली बार है जब इन जेट को निकलते लाइव देखा गया है. ये जेट आकाशगंगा के तल से ऊपर और नीचे की ओर लगभग 23 मिलियन प्रकाश-वर्ष तक फैल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अपने 'भाई-बहनों' को खूनी मौत दे रहा दुर्लभ किस्म का तारा, हबल स्पेस टेलीस्कोप ने देखा भयानक नजारा

कैसे बनते हैं ब्लैक होल जेट?

ब्लैक होल के चारों ओर गैस और धूल की भारी मात्रा जमा होती है. जो सामग्री ब्लैक होल में नहीं गिरती, वह इसके ध्रुवों की ओर खींची जाती है. इन ध्रुवों में शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र इन कणों को अत्यधिक गति से त्वरित करते हैं, जिससे जेट निकलते हैं.

ब्लैक होल जेट प्रकाश की गति के एक बड़े हिस्से की स्पीड पर चलते हैं. नई खोज यह समझने में मदद करेगी कि ये जेट कैसे बनते और विकसित होते हैं.

यह भी पढ़ें: गजब ही हो गया! मर चुकी गैलेक्सी से आया रहस्यमय रेडियो सिग्नल, वैज्ञानिकों के होश उड़े

कैसे देखी गई यह दुर्लभ घटना?

इस ब्लैक होल को पहली बार 2018 में देखा गया था. तब यह ऑप्टिकल, पराबैंगनी और एक्स-रे प्रकाश में एक बड़ा विस्फोट कर रहा था. इसके बाद यह ब्लैक होल लगभग एक साल के लिए शांत हो गया. अप्रैल 2023 में इसमें फिर से एक्स-रे में तेजी देखी गई तो एस्ट्रोनॉमर्स ने दोबारा स्टडी शुरू की.

fallback
घेरे में 1ES 1927+654 आकाशगंगा है जिसमें 2018 से असाधारण परिवर्तन देखे गए हैं. (Image credit: Pan-STARRS)

मेयर और उनकी टीम ने Very Long Baseline Array (VLBA) जैसे ताकतवर टेलीस्कोप का इस्तेमाल करके ब्लैक होल के आसपास रेडियो तरंगों को ऑब्जर्व किया. फरवरी, अप्रैल और मई 2024 में लिए गए रेडियो इमेज ने ब्लैक होल के दोनों ओर उभरते हुई संरचनाओं को दिखाया.

यह भी पढ़ें: 33000 किलोमीटर प्रति घंटा! इस एलियन ग्रह पर चलती हैं ब्रह्मांड की सबसे तेज हवाएं, पृथ्‍वी से बस 500 प्रकाश वर्ष दूर

यह संरचनाएं अत्यधिक आयनित गैस या प्लाज्मा के जेट्स थीं, जो ब्लैक होल के दोनों ध्रुवों से निकल रही थीं. टीम ने यह भी पाया कि जून 2023 की तस्वीरों में इन जेट्स का कोई संकेत नहीं था. शायद ब्लैक होल के चारों ओर घने गैस के 'डोनट' ने जेट्स को छिपा दिया था. लेकिन आखिरी तस्वीरों में, जेट्स ब्लैक होल से आधा प्रकाश-वर्ष की दूरी तक फैल चुके थे.

एलीन मेयर और उनकी टीम ने अपनी रिसर्च 13 जनवरी को, 245वीं American Astronomical Society Meeting में पेश की. उसी दिन इसे The Astrophysical Journal Letters में पब्लिश किया गया.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news