वीडियो: डॉक्टरों को देख-देख सीखता रहा रोबोट, अब खुद जटिल सर्जरी करके सबको चौंकाया
Advertisement
trendingNow12513743

वीडियो: डॉक्टरों को देख-देख सीखता रहा रोबोट, अब खुद जटिल सर्जरी करके सबको चौंकाया

Robot Doing Surgery Video: जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने एक रोबोट को जटिल सर्जरी के लिए ट्रेनिंग दी. अब इस रोबोट ने सर्जरी करके दिखाई है. आप भी देखें रोबोटिक सर्जरी का वीडियो

वीडियो: डॉक्टरों को देख-देख सीखता रहा रोबोट, अब खुद जटिल सर्जरी करके सबको चौंकाया

Robot Performing Surgery: हमने रोबोट की मदद से सर्जरी में शायद सबसे बड़ी सफलता हासिल कर ली है. अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (JHU) में एक रोबोट ने अपने से जटिल सर्जरी करके सबको हैरान कर दिया. रिसर्चर्स ने एक रोबोट को जटिल मेडिकल प्रोसीजर की ट्रेनिंग दी थी. पूरी ट्रेनिंग सिर्फ इंसानी डॉक्टरों के वीडियो दिखाकर दी गई. फिर उस रोबोट ने असली डॉक्टरों की तरह, बेहद सटीकता के साथ कुछ सर्जिकल ऑपरेशन करके दिखाए. JHU के रिसर्चर्स ने इसे 'इमीटेशन लर्निंग का सफल इस्तेमाल' करार दिया है.

रिसर्चर्स के मुताबिक, अब रोबोट को सर्जरी के हर कदम के लिए प्रोग्राम करने की जरूरत नहीं है. यानी अब रोबोटिक सर्जरी पूरी तरह ऑटोमेटिक हो सकेंगी. भविष्य में, बिना इंसानी दखल के, सिर्फ रोबोट ही सर्जरी किया करेंगे. अपनी इस उपलब्धि के बारे में JHU के रिसर्चर्स ने दुनिया को जर्मनी के म्यूनिख में हुई रोबोट लर्निंग कॉन्फ्रेंस में बताया.

रोबोट ने कर डाली जटिल सर्जरी, पर कैसे?

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के मुताबिक, उनका The da Vinci Surgical System ऐसा रोबोटिक सिस्टम है जिसकी मदद से सर्जन बिना चीरा लगाए या बेहद कम चीरा लगाकर सर्जरी करते हैं. यह रोबोट रियल टाइम में सर्जन के हाथों की नकल करता है. रोबोट की कई भुजाओं को सर्जन एक हाथ से चलाए जाने वाले कंसोल से ऑपरेट करता है. इसकी एक भुजा में कैमरा, लाइटिंग और विजन कार्ट होता है जो 3D में हाई-डेफिनिशन विजुअल्स देता है.

देखें, रोबोट के जटिल सर्जरी करने का वीडियो

यह भी पढ़ें: जिस अंग को डॉक्टर बेकार समझ निकाल देते हैं, वह कैंसर से लड़ सकता है! नई रिसर्च ने चौंकाया

da Vinci Surgical System के रोबोट ने वीडियोज देख-देखकर सुई से छेड़छाड़, टांके लगाने और टिश्‍यू उठाने जैसे महत्वपूर्ण सर्जिकल काम सीख लिए. रोबोट को दा विंची रोबोट कलाई कैमरों द्वारा कैप्चर किए गए सैकड़ों सर्जिकल वीडियो का यूज करके ट्रेन किया गया है.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news