Science News: बिना RO घर बैठे मिलेगा शुद्ध पानी, क्या आपको पता हैं ये मारक तरीके?
Advertisement
trendingNow11326852

Science News: बिना RO घर बैठे मिलेगा शुद्ध पानी, क्या आपको पता हैं ये मारक तरीके?

Pure Water: जिन घरों में RO नहीं है, उन घरों में ये उपाय पानी को साफ करने के लिए आज भी आजमाए जाते हैं. पानी को उबालने के अलावा कई और भी तरीके हैं, जिनसे उसे साफ किया जा सकता है.

 

फाइल फोटो

Water Cleaning Tips: जीवन की सबसे जरूरी चीजों में किसी का नाम आता है तो पानी उनमें से एक है. इसके बिना जीवन की कल्पना कर पाना आसान नहीं है. हम सभी जानते हैं कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पानी की क्या आवश्यकता है. लेकिन धरती पर शुद्ध पानी अब नाम मात्र ही रह गया है. लेकिन अब शुद्ध पानी के लिए ज्यादातर लोग RO का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिनके घरों में RO नहीं है, वो कैसे पानी को शुद्ध करते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो पानी को शुद्ध करने के लिए इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं. इन उपायों में कुछ का प्रयोग आज भी दूर-दराज के इलाकों में किया जाता है.   

उबालकर या फिटकरी से पानी की सफाई

पानी को शुद्ध करने के लिए ये दो उपाय सबसे ज्यादा प्रयोग में लाए जाते हैं. पानी को 7 से 9 मिनट तक उबाल कर उसकी अशुद्धियों को दूर किया जाता है. पानी उबालने के दौरान उसमें मौजूद कीटाणु मर जाते हैं और पानी पीने लायक हो जाता है. दूसरा तरीका है फिटकरी का इस्तेमाल करके. ये आसान और सस्ता तरीका है. सबसे पहले पानी के हिसाब से फिटकरी लें और उसे पानी में मिलाकर धीरे-धीरे घुमाएं. पानी जब हल्का साफ दिखे तो उसे घुमाना बंद कर दें. आप पाएंगे कि पानी में मौजूद गंदगी बर्तन की तली में बैठ गई होगी. अब आप ऊपर के साफ पानी का प्रयोग पीने के लिए कर सकते हैं. 

क्लोरीन और ब्लीच से करें पानी को साफ

ये दोनों तरीके भी पानी को शुद्ध करने के लिए बहुत प्रयोग में लाए जाते हैं. ब्लीच से पानी को साफ करते हुए इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ब्लीच में खुशबू, रंग या कोई अन्य चीज नहीं होनी चाहिए. ब्लीच से पानी को शुद्ध करने से पहले उसे गर्म करें फिर 1 लीटर पानी में  2 से 3 बूंद ब्लीच की मिला दें, पानी साफ हो जाएगा. काफी घरों में इसके लिए क्लोरीन का भी इस्तेमाल किया जाता है. क्लोरीन की गोलियां पानी में डालकर पानी को साफ करने के बाद उसका इस्तेमाल कर सकता है. बस इस बात का ध्यान रखें कि पानी में गोलियां डालने के बाद आधे घंटे तक उसका इस्तेमाल बिल्कुल मत करें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news