चांद की चुटकी भर मिट्टी बेशकीमती है! फ्री में क्यों बांट रहा चीन? NASA को भी चाहिए
Advertisement
trendingNow12603950

चांद की चुटकी भर मिट्टी बेशकीमती है! फ्री में क्यों बांट रहा चीन? NASA को भी चाहिए

China Chang'e Lunar Samples Return: चीन ने चांग'ई-5 और और चांग'ई-6 मिशनों के तहत जुटाए गए चंद्रमा के नमूनों को अब दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए खोल दिया है.

चांद की चुटकी भर मिट्टी बेशकीमती है! फ्री में क्यों बांट रहा चीन? NASA को भी चाहिए

China Moon Samples: चीन ने चंद्रमा मिशनों के जरिए जुटाए गए नमूनों को दुनियाभर में बांटना शुरू कर दिया है. 'पीपुल्स डेली चाइना' के अनुसार, अब तक चांग'ई-5 मिशन के 289 सैंपल कुल 47 संस्थानों को दिए जा चुके हैं. वहीं, चांग'ई-6 के 16 लूनर सैंपल्स अब तक 12 संस्थानों में बांटे गए हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA भी इन नमूनों पर रिसर्च करना चाहती है. चीन की मिट्टी और चट्टानों के इंडिविजुअल नमूनों का वजन 1 ग्राम से अधिक नहीं है लेकिन चुटकी भर मैटेरियल भी साइंस के लिहाज से बेशकीमती है.

चीन ने अपनी रिसर्च के लिए एनालिसिस पूरा करने के बाद नमूनों को दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए खोल दिया है. अगर किसी को रिसर्च के लिए ये नमूने चाहिए तो वह चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) से संपर्क साध सकता है. नमूनों के एवज में कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

चांद से कितनी मिट्टी लेकर आया चीन?

चीन का चांग'ई-5 मिशन दिसंबर 2020 में चंद्रमा के निकटवर्ती हिस्से से 1,731 ग्राम नमूने पृथ्वी पर लाया था. 47 संस्थानों कुल 85.5 ग्राम के नमूने बांटे गए हैं. इसके बाद, चांग'ई-6 मिशन ने जून 2024 में चंद्रमा के सुदूरवर्ती हिस्से से 1,935.3 ग्राम नमूने जुटाए. यह पहली बार था जब मानव इतिहास में चंद्रमा के इस हिस्से से नमूने लाए गए. 12 संस्थानों को दिए गए नमूनों का कुल वजन 37.1 ग्राम था.

यह भी पढ़ें: ब्लैक होल के जेट की स्पीड लाइट के बराबर कैसे पहुंच जाती है? धरती का सबसे बड़ा टेलीस्कोप खोलेगा यह राज

चीन का चंद्रमा मिशन

अभी तक, चंद्रमा के नमूनों की स्टडी से चंद्रमा की उत्पत्ति, विकास और भू-रासायनिक संरचना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. चांग'ई-6 के नमूनों में थोरियम, यूरेनियम और पोटेशियम जैसे सूक्ष्म तत्व पाए गए हैं, जो चंद्रमा के अन्य हिस्सों से प्राप्त नमूनों से अलग हैं. चीन की योजना 2025 में और अधिक रिसर्च प्रोजेक्ट्स शुरू करने की है, जिनमें चंद्रमा के विकास से जुड़ी स्टडीज भी शामिल होंगी.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news