Penguins life Style: तलाक, धोखा, चीटिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल आपने अभी तक इंसानों के रिश्तों में होते हुए देखा होगा, लेकिन एक जानवरों की भी ऐसी प्रजाति है जो अपने पार्टनर्स को तलाक देते हैं और फिर नए साथियों की तलाश भी करते हैं.
Trending Photos
Penguins life Style: रिलेशनशिप या शादी के रिश्तों में एक दूसरे को धोखा देना बेहद आम है. आए रोज इस तरह की खबरें पढ़ने और सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये इस तरह की हरकत सिर्फ इंसान ही नहीं करते, कुछ जानवर भी होते हैं जो अपने पार्टनर्स को चीट करते हैं. लगभग एक दशक चली रिसर्च में पाया गया है कि पेंगुइन अक्सर इंसानों की तरह शारीरिक संबंध बनाते हैं और इंसानों की तरह ही वे अलग कैमिस्ट्री की तलाश भी करते हैं.
बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती, वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि 13 प्रजनन यानी ब्रीडिंग मौसमों में फिलिप द्वीप पर रिसर्च की गई 37000 छोटे पेंगुइनों की कॉलोनी में 'तलाक' बेहद आम था. आमतौर पर यह तलाक निराशाजनक संभोग मौसम के बाद होता है, लेकिन धोखा देने वाले पत्नी-स्वैपर्स के लिए आगे चलकर और भी असंतोष का कारण बनता है. रिसर्च में पाया गया कि पेंगुइनों के तलाक की दर उनके ग्रुप की प्रजनन सफलता को प्रभावित करती है. खराब प्रजनन सीजन के बाद पेंगुइन नए साथी की तलाश करते हैं ताकि अगली बार उनका प्रजनन बेहतर हो सके.
इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन पत्रिका में छपने वाली रिसर्च के सह-लेखक रिचर्ड रीना ने कहा,'अच्छे समय में वे अपने साथी के साथ काफी हद तक जुड़े रहते हैं, हालांकि अक्सर कुछ शरारतें भी होती रहती हैं.' ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय में पारिस्थितिकी और संरक्षण अनुसंधान समूह के प्रमुख श्री रीना ने कहा,'हालांकि खराब प्रजनन मौसम के बाद वे अपनी प्रजनन सफलता को बढ़ाने के लिए अगले मौसम के लिए एक नया साथी खोजने की कोशिश कर सकते हैं.'
रिसर्च में शामिल लगभग एक हजार जोड़ों में से दस साल बाद 250 तलाक हुए, जबकि कुछ 'विधवा' भी रहे. हालांकि तलाक के बाद पेंगुइन बेहतर साथी ढूंढ सकते हैं लेकिन इसमें समय और ऊर्जा ज्यादा खर्च होती है. साथी तलाश करने और उनके साथ समय बिताने के लिए प्रजनन में और देरी होती है या यह पूरी तरह रुक भी सकता है. रिसर्च में यह भी पाया गया कि जो पेंगुइन अपने साथी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहते हैं, उनकी प्रजनन सफलता समय के साथ बढ़ती है.
फिलिप आइलैंड के इन छोटे पेंगुइनों पर किया गया यह शोध उनके सामाजिक व्यवहार को समझने में मदद करता है. यह संरक्षण एजेंसियों को इन पेंगुइनों की रक्षा के लिए बेहतर योजना बनाने में भी मददगार होगा.