Conch Chell Vastu Tips: अगर आप भी अपने घर पर शंख रखते हैं तो आपको कुछ नियमों पर जरूर गौर करना चाहिए. शंख से जुड़े कुछ ऐसे नियम टिप्स हैं जिनको ध्यान में रखने से पैसो की कमी नहीं होगी और समृद्धि आपके घर की ओर खींची चली आएगी. वहीं, शंख रखने को लेकर की गई एक गलती वास्तु दोष का कारण भी बन सकती है.
Trending Photos
Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है. किसी भी काम को करने से पहले वास्तु अनुसार अगर नियमों का पालन किया जाए तो काम का दोगुना फल प्राप्त किया जा सकता है. काम के परिणाम भी शुभ और सकारात्मक हो सकते हैं अन्यथा वास्तु खराब होने से या वास्तु नियमों को अनदेखा करने से परिणाम नकारात्मक भी हो सकते हैं. आज हम जानेंगे कि घर पर या फिर पूजा स्थल पर अगर शंख रखा गया है तो उससे जुड़े नियम क्या है जिनका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए. आइए घर पर शंख रखने के नियम जानें.
पूजा के शंख को पूजा के समय ही बजाएं- वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस शंख का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है उसको बेवजह कहीं भी बजाने से बचें. ऐसे शंख को केवल और केवल पूजा-पाठ के समय ही बजाएं.
शंख की साफ सफाई- घर पर शंख रखते हैं तो इसे पूरी तरह से साफ सुथरा रखें. इसके लिए पानी में गंगाजल मिला लें और फिर इसको साफ करें.
जमीन पर शंख को न रखें- वास्तु शास्त्र की मानें तो कभी भी जमीन पर शंख को नहीं रखें. ऐसा करने से इसे शंख का अनादर माना जाता है.
शंख का मुख- दरअसल शंख के मुंह को हमेशा ऊपर की ओर रखें. जब शंख के मुख को ऊपर की ओर रखते हैं तो घर में सकारात्मकता फैलती है.
शंख की दिशा- शंख को रखने के लिए दिशा का ज्ञान जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर अगर शंख को रखना है तो इसे उस दिशा में रखें जिस दिशा में घर का मंदिर स्थित है. चाहें तो घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में भी शंख को को रख की जगह बना सकते हैं.
घर में शंख रखने से जुड़े इन इन नियमों के पालन करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है, पैसे से संबंधित लाभ होता ही रहता है और घर में सुख शांति बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- जनवरी के अगले सप्ताह में पड़ने वाले हैं ये बड़े व्रत त्योहार, देखें स्पेशल दिनों की पूरी लिस्ट
और पढ़ें- मोबाइल फोन की स्क्रीन कहीं कंगाल न कर दे! इन वॉलपेपर को भूलकर भी न लगाएं, जानें वास्तु टिप्स