Samudrik Shastra: शरीर के इन स्थानों पर तिल का होना होता है बेहद शुभ, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का हमेशा मिलता आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow11361903

Samudrik Shastra: शरीर के इन स्थानों पर तिल का होना होता है बेहद शुभ, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का हमेशा मिलता आशीर्वाद

Samudrik Shastra on Mole on Body: क्या शरीर पर अलग-अलग जगह बने तिलों का मतलब शुभ होता है या अशुभ. अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं. आज हम इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

Samudrik Shastra: शरीर के इन स्थानों पर तिल का होना होता है बेहद शुभ, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का हमेशा मिलता आशीर्वाद

Mole on Body: सभी इंसानों की बनावट अलग-अलग तरह से बनी होती है. कई लोगों के शरीर पर विभिन्न जगह तिल बने होते हैं. लोग अक्सर सोचते हैं कि शरीर पर इन तिलों (Mole on Body) का होना शुभ होता है या अशुभ, लेकिन वे इस सवाल का जवाब नहीं खोज पाते. इस सवाल का उत्तर सामुद्रिक शास्त्र में छिपा है. मान्यता है कि इस ग्रंथ की रचना महर्षि समुद्र नाम के ऋषि ने की थी, इसलिए इसे सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) कहा जाता है. इस ग्रंथ में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में बने तिलों का अर्थ बताया गया है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

दाहिनी हथेली में हो तिल होना बेहद शुभ

सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) के मुताबिक अगर आपकी दाहिनी हथेली पर तिल बना है तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. जिन  लोगों की हथेली पर ऐसा तिल होता है, उन पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और उनकी जेब कभी धन से खाली नहीं रहती. ऐसे लोग धन के साथ ही समाज में प्रतिष्ठा भी कमाते हैं. 

दाहिने गाल पर तिल का अर्थ

जिन लोगों के दाहिने गाल पर तिल (Mole on Body) होता है, वे भाग्य के धनी माने जाते हैं. ऐसे लोग अपने जीवनसाथी से बहुत प्यार करते हैं और उसकी सभी ख्वाहिशों को पूरा करते हैं. ऐसे लोग सामाजिक कार्यों में भी रूचि रखते हैं और अच्छा खासा पैसा कमाते हैं. वहीं जिन लोगों के बायें गाल पर तिल होता है, वे घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं. ऐसे लोग खुलकर खर्च करने से परहेज नहीं करते और कई बार बाद में पछताते हैं.

छाती के बीच में अगर हो तिल 

सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) के अनुसार जिन लोगों के सीने के बीच में तिल होता है, उन पर हमेशा धन के देवता कुबेर की कृपा बरसती है. ऐसे लोग रचनात्मक स्वभाव के होते हैं. वे कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उनकी चर्चा हर समय समाज में बनी रहती है. ऐसे लोग सभी प्रकार के भौतिक सुखों को हासिल करते हैं और समाज में अपनी खास पहचान बनाते हैं. 

माथे के दाहिनी तरफ तिल का मतलब

जिन लोगों के माथे पर दाहिनी ओर तिल (Mole on Body) बना होता है, उनके ऊपर कुबेर देवता की हमेशा कृपा बनी रहती है. ऐसे लोग अपनी मेहनत और मृदु व्यवहार से समाज में ऊंचा स्थान प्राप्त करते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि ऐसे लोगों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. वहीं माथे पर बायीं ओर तिल वाले लोगों को सेहत से लेकर पैसे तक, कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news