Rang Panchami 2023 Date and Upay: होली के 4 दिन बाद रंग पंचमी मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन देवतागण धरती पर आकर होली खेलते हैं. यह चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी मनाई जाती है इसलिए इसे कृष्ण पंचमी भी कहते हैं. रंग पंचमी के दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में गेर खेली जाती है, जो कि बेहद मशहूर है. साथ ही रंग पंचमी के कुछ उपाय तेजी से फल देते हैं. इस साल 12 मार्च को रंग पंचमी मनाई जाएगी.
12 मार्च को रंग पंचमी के दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा करें. ऐसा करने से जीवन में प्रेम बढ़ता है. खासतौर पर शादीशुदा लोगों को इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा जरूर करना चाहिए.
रंग पंचमी के दिन स्नान करते समय नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल और एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इससे विवाह में यदि देरी हो रही हो या कोई बाधा आ रही हो तो वह दूर होती है. यह उपाय रोज भी कर सकते हैं.
रंग पंचमी के दिन गाय के घी का दीपक जलाकर श्री हरि विष्णु का स्मरण करें. साथ ही उनकी पूजा करके उन्हें पीले फूल चढ़ाएं. पीली मिठाई का भोग लगाएं. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
रंगपंचमी के दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही सूर्य चालीसा या आदित्य हृदय स्त्रात का पूरे भक्ति भाव से पाठ करें. इससे करियर-व्यापार में तेजी से तरक्की मिलती है.
रंग पंचमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. माता पार्वती को श्रृंगार चढ़ाएं. इससे अखंड सौभाग्य बना रहता और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़