Banana Leaves Remedies: शुक्रवार को केले से जुड़ा ये महाउपाय बनाएगा धनवान, चंद घंटों दिखेगा असर; बरसेगा अटूट पैसा!
Advertisement
trendingNow11698673

Banana Leaves Remedies: शुक्रवार को केले से जुड़ा ये महाउपाय बनाएगा धनवान, चंद घंटों दिखेगा असर; बरसेगा अटूट पैसा!

Banana Leaves Ke Upay: केले के पत्तों को स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी केले के पत्तों के कई  उपाय बताए गए हैं जो जीवन में आ रही कई परेशानियों को खत्म कर घर में सुख समृद्धि लेकर आते हैं.

 

फाइल फोटो

Kele Ke Totke: हिंदू धर्म में केले के पेड़ को बहुत पवित्र माना गया है. कहते हैं केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और इसके पत्तों और जड़ों में बृहस्पति यानी गुरु का. जिसे धन, प्रचुरता और समृद्धि का ग्रह माना जाता है. ज्योतिश शास्त्र में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार के केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है.

इसके अलावा केले के पेड़ की पूजा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. आज हम आपको केले के पेड़ के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. जिसे करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. घर में सुख-समृद्धि आती है और धन के योग बनने लगते हैं.

केले के पत्तों से करें ये उपाय

- किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब है तो केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और पूजा करते समय केले के पेड़ पर जल, हल्दी और पीले फूल अर्पित करना चाहिए. इससे धन लाभ होता हैं.

- गुरुवार के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर पीले रंग के वस्त्र धारण कर केले के पेड़ के पास जाकर अपनी मनोकामना कहनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होती हैं.

- अगर चाहते हैं कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे तो लोगों को केले का दान करना चाहिए.

- घर में केले का एक गुच्छा रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

- अगर चाहते है कि बिजनेस अच्छा चले तो कार्यस्थल या फैक्टरी के स्थान पर केले का पेड़ लगाना चाहिए.

- भगवान गणेश को केले अर्पित करना बेहद ही शुभ माना जाता है. इससे काम में आ रही बाधाएं दूर होती है और सफलता मिलती है.

- अगर चाहते हैं कि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे तो केले के पत्तों की माला बनाएं और इसे अपने घर में रखें.

- लाल चंदन, केसर हल्दी और शहद का घोल बनाकर शुक्रवार को केले को पत्ते पर महामृत्यंजय यंत्र बनाएं. शिव जी के सामने महामृत्यंजय यंत्र लेकर महामृत्यंजय मंत्र का जाप करें. इसे घर की उत्तर दिशा में स्थापित कर के पूजा करें. इस जाप को करने से लंबी आयु, अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि आती है.

Shani Ki Mahadasha: पूरे 19 साल तक ऐश कराती है शनि की महादशा, धन-दौलत के मामले में सबको देते है टक्कर
 

June Grah Gochar 2023: इन 5 राशि वालों के लिए आने वाला महीना है बेहद खास, पदोन्नति-धनलाभ के प्रबल योग
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news