Tulsi Aarti Lyrics: मां लक्ष्‍मी को करना चाहते हैं प्रसन्‍न? तुलसी पूजा के समय करें एक छोटा सा काम!
Advertisement
trendingNow11214550

Tulsi Aarti Lyrics: मां लक्ष्‍मी को करना चाहते हैं प्रसन्‍न? तुलसी पूजा के समय करें एक छोटा सा काम!

Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: तुलसी जी की पूजा करना कई लाभ देता है. यदि इस दौरान एक छोटा सा काम और कर लिया जाए तो पूजा क फल कई गुना बढ़ सकता है. 

फाइल फोटो

Tulsi Puja to get Maa Laxmi Blessings: धन की देवी मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने का एक अच्‍छा तरीका है रोजाना तुलसी जी की पूजा करना. वैसे तो आजकल अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है. तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्‍व तो है ही इसके अलावा वैज्ञानिक लिहाज से भी यह बहुत काम का पौधा है. तुलसी के पौधे में कई औषधीय गुण हैं, साथ ही यह पौधा आसपास के माहौल में सकारात्‍मकता का संचार करता है. कई देवी-देवताओं के भोग में तुलसी के पत्‍ते अर्पित किए जाते हैं. खासतौर पर भगवान विष्‍णु की पूजा तो बिना तुलसी दल के अधूरी है. इसलिए रोजाना तुलसी जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. 

तुलसी पूजा करते समय जरूर करें यह काम 

सुबह के समय तुलसी के पौधे की पूजा करके उसमें जल चढ़ाना चाहिए. वहीं शाम को संध्‍यावंदन करते हुए तुलसी कोट में दीपक लगाना चाहिए. लेकिन रविवार के दिन और एकादशी को तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. ना ही इस दिन तुलसी की पत्तियां तोड़नी चाहिए, या तुलसी की पत्तियों की जरूरत हो तो एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें. तुलसी की नियमित पूजा जीवन की सारी बाधाएं दूर कर देता है और अपार सुख-समृद्धि देता है. लेकिन इस दौरान एक बात का ध्‍यान रखना चाहिए. वह है तुलसी जी की आरती करना. रोजाना तुलसी जी की पूजा करते समय आखिर में आरती जरूर पढ़ें. 

यह भी पढ़ें: Dhan Prapti Ke Upay: पैसों की तंगी दूर कर अमीर बनने के अचूक उपाय! मेन गेट पर लगा लें इनमें से कोई एक चीज

तुलसी जी की आरती 

जय जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता .
सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता..
मैय्या जय तुलसी माता..
सब योगों से ऊपर, सब रोगों से ऊपर.
रज से रक्ष करके, सबकी भव त्राता.
मैय्या जय तुलसी माता..
बटु पुत्री है श्यामा, सूर बल्ली है ग्राम्या.
विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे, सो नर तर जाता.
मैय्या जय तुलसी माता..
हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वंदित.
पतित जनों की तारिणी, तुम हो विख्याता.
मैय्या जय तुलसी माता..
लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में.
मानव लोक तुम्हीं से, सुख-संपति पाता.
मैय्या जय तुलसी माता..
हरि को तुम अति प्यारी, श्याम वर्ण सुकुमारी.
प्रेम अजब है उनका, तुमसे कैसा नाता.
हमारी विपद हरो तुम, कृपा करो माता.
मैय्या जय तुलसी माता..
जय जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता.
सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता॥
मैय्या जय तुलसी माता..

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news