Advertisement
trendingPhotos2618399
photoDetails1hindi

भूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, कैसे करें लॉग इन? 5 स्टेप्स में दूर होगी दिक्कत

Gmail Password: पासवर्ड भूल जाना एक आम समस्या है. कई बार यूजर्स अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसे में यूजर्स को लॉग इन करने में दिक्कत हो सकती है. खासकर तब जब आपको कोई जरूरी काम करना हो. जीमेल गूगल की एक सर्विस है जो यूजर्स को ईमेल भेजने और रिसीव करने की सुविधा देती है. अगर आप कभी जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको 5 स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है. 

 

पासवर्ड रिकवरी प्रोसेस

1/5
पासवर्ड रिकवरी प्रोसेस

जीमेल के लॉगिन पेज पर जाएं और अपना ईमेल एड्रेस डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर जब पासवर्ड के लिए कहा जाए तो पासवर्ड बॉक्स के नीचे स्थित Forgot password ऑप्शन पर क्लिक करें. 

 

पहचान वेरिफाई करें

2/5
पहचान वेरिफाई करें

इसके बाद गूगल वेरिफिकेशन कोड भेजकर आपकी पहचान वेरिफाई करेगा. आप अपने रिकवरी ईमेल या मोबाइल नंबर पर कॉल या एसएमएस के माध्यम से वेरिफिकेशन कोड मंगा सकते हैं. 

 

वेरिफिकेशन कोड डालें

3/5
वेरिफिकेशन कोड डालें

अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए आप आपके पास आए हुए कोड को स्क्रीन में दर्ज करें. इस बात का ध्यान रखें कि कोड थोड़े समय के लिए ही वैलिड होती है. इसलिए कोड को जल्दी डालें, नहीं को कोड अमान्य हो जाएगा. 

 

नया पासवर्ड सेट करें

4/5
नया पासवर्ड सेट करें

इसके बाद आपको एक नया पासवर्ड बनाना होगा. पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए. पासवर्ड में आप छोटे-बड़े अक्षर और स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप मजबूत पासवर्ड बना पाएंगे. 

 

मजबूत पासवर्ड

5/5
मजबूत पासवर्ड

मजबूत पासवर्ड बनाने के बाद उसको कन्फकर्म करें और फिर सेव कर दें. इसके बाद आपका पासवर्ड बदल जाएगा. फिर आप अपने जीमेल अकाउंट में नए पासवर्ड से लॉग इन कर पाएंगे. इस बात का ध्यान रखें कि नया पासवर्ड याद रखें. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़