आज का इतिहास: 27 जनवरी को वेस्ट बंगाल में बर्ड फ्लू ने मचाई थी तबाही
Advertisement
trendingNow12618350

आज का इतिहास: 27 जनवरी को वेस्ट बंगाल में बर्ड फ्लू ने मचाई थी तबाही

History of 27 January: 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल में बर्ड फ्लू ने तबाही मचाई थी. इसके अलावा इसी दिन पहले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की आधारशिला नयी दिल्ली में रखी गई थी. 

आज का इतिहास: 27 जनवरी को वेस्ट बंगाल में बर्ड फ्लू ने मचाई थी तबाही

History of 27 January: हर दिन का अपना एक इतिहास है. 27 जनवरी के इतिहास की बात करें तो इसी दिन पश्चिम बंगाल के 13 जिलों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की घोषणा की गई थी. 2008 में पश्चिम बंगाल के मुर्गी पालकों के लिए बर्ड फ्लू की बीमारी नुकसान का सबब बनी. बर्ड फ्लू का प्रकोप होने से बड़ी संख्या में अंडे, चूजे, मुर्गे और अन्य कुक्कुटों को नष्ट कर दिया गया. बीमारी की शुरूआत 16 जनवरी, 2008 को बीरभूम जिले से हुई और फिर देखते देखते तकरीबन आधा राज्य इस बीमारी की चपेट में आ गया.

राज्य में बड़े पैमाने पर पोल्ट्री गतिविधियां और वातावरण में मौजूद नमी को बीमारी के तेजी से फैलने का कारण बताया गया. पक्षियों से इंसानों तक पहुंचने वाली इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने पोल्ट्री उत्पादों को राज्य से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी. देश-दुनिया के इतिहास में 27 जनवरी को दुनिया भर में ये इतिहास बने. 

27 जनवरी का इतिहास

  • 1944 : सोवियत सेना ने जर्मनी और फिनलैंड की सेनाओं को सेंट पीटर्सबर्ग से निकालकर पिछले 872 दिन की घेराबंदी को समाप्त किया.
  • 1959 : पहले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की आधारशिला नयी दिल्ली में रखी गई.
  • 1964 : फ्रांस ने कम्युनिस्ट चीन को मान्यता दी और उसके साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने पर सहमति जताई.
  • 1967 : अमेरिका में फ्लोरिडा के केप कैनेडी में अंतरिक्षयान अपोलो-1 में अचानक आग लगने से उसमें उड़ान भरने के लिए तैयार तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई.
  • 1967 : अमेरिका और सोवियत संघ सहित 60 देशों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र की एक संधि पर हस्ताक्षर कर बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल का संकल्प लिया और अंतरिक्ष में व्यापक तबाही वाले हथियारों पर रोक का समर्थन किया.
  • 1969 : इराक ने 14 व्यक्तियों को जासूसी के आरोप में सरेआम फांसी पर लटका दिया, इनमें नौ यहूदी थे.
  • 1974 : तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरि ने तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू स्मृति संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया.
  • 1996 : फ्रांस ने अपना छठा और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया, इस बम की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो बरस बाद अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की कि दक्षिण प्रशांत में परीक्षण स्थल पर सदियों तक इस विस्फोट का विषैला प्रभाव बना रहेगा.
  •  2006 : क्षय रोग के खिलाफ स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में घोषित विश्वव्यापी अभियान के तहत ब्रिटेन ने भारत में इस बीमारी के नियंत्रण के लिए 7.9 करोड़ डॉलर देने का ऐलान किया.
  • 2007 : पाकिस्तान के पेशावर में एक धार्मिक जुलूस से पहले एक फिदायीन बम हमले में 14 व्यक्तियों की मौत, जिनमें ज्यादातर पुलिस अधिकारी थे.
  • 2008 : पश्चिम बंगाल के 13 जिलों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, बड़ी संख्या में अंडे, चूजे, मुर्गे और अन्य कुक्कुट नष्ट किए गए.
  • 2013 : अफगानिस्तान के कंधार में बम हमलों में 20 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news