Vastu Tips: क्या आपके पास भी पैसे नहीं रुकते, पर्स हमेशा खाली होता है, आइए उन वास्तु उपायों को जानें जो पर्स से संबंधित है और जो धन के आवक को बढ़ा सकता है.
Trending Photos
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र में जीवन को सही करने, धन की कमी को दूर करने से लेकर अनेक ऐसे उपाय बताए गए हैं जो किसी व्यक्ति के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. आज पर्स संबंधी वास्तु उपायों के बारे में जानेंगे जो धन के आवक को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकते हैं. किसी के पर्स फटे होते हैं तो कोई बिना काम की चीजें पर्स में भरकर रखते हैं, ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने पर्स को कैसे निगेटिव ऊर्जा से दूर रखें और किन उपायों को अपनाकर धन वद्धि कर सकें, आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
पर्स संबंधी कारगर उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स के अंदर अगर कोई व्यक्ति कटे-फटे नोट रखता हो, कोई फोटो या खराब खराब कागज रखता हो तो उसके पर्स में पैसे नहीं रुकते. पैसों की आवक में कमी आ सकती है. ऐसे में जरूरी है कि अपने पर्स को हमेशा साफ-सुथरा बनाए रखें और बिना काम की चीजों को पर्स से जितना जल्दी हो सके हटा दें. पर्स में एक लक्ष्मी माता की कागज की फोटो रख सकते हैं लेकिन जैसे ही यह फोटो खराब होने लगे इसे बदल दें. पर्स को कभी भी बिना नोटों के न रखें, खाली पर्स पैसों की आवक को रोक सकता है.
पर्स से जुड़े वास्तु टिप्स
सिक्कों और नोट को पर्स में एक साथ न रखें. पर्स में केवल नोट रखें. सिक्कों को दूसरी किसी जेब में रख सकते हैं.
फटे पर्स को तुरंत खुद से दूर कर दें.
पर्स में पैसों को हमेशा तरतीब से और खोलकर रखें, मुड़े हुए नोट धन हानि करवा सकते हैं.
पर्स में एक श्रीयंत्र रख सकते हैं जो मां लक्ष्मी का साक्षात स्वरूप है.
पर्स पैसों से हमेशा भरा रहे इसके लिए कुछ चावल के दाने भी उसी में रखें.
किसी भी पुराने बिल को पर्स में न रखें.
पर्स में लक्ष्मी माता को छोड़कर किसी और देवी-देवताओं की फोटो या अपने पूर्वजों की तस्वीर न रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- kalava benefits: हाथ ही नहीं इन 5 पेड़ों को भी बांधा जाता है कलावा, नौकरी, पैसा, शादी सारे काम बनेंगे