6 जून से इन राशि वालों के घर में लगेगा धन का ढेर, गुरु उदय करेगा भाग्‍योदय
Advertisement
trendingNow12267326

6 जून से इन राशि वालों के घर में लगेगा धन का ढेर, गुरु उदय करेगा भाग्‍योदय

Guru Uday 2024: ग्रहों के देवता देवगुरु बृहस्पति 1 मई को गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस समय गुरु अस्‍त हैं और 6 जून को उदित होंगे. गुरु का उदय 4 राशि वालों को मालामाल कर सकता है. 

6 जून से इन राशि वालों के घर में लगेगा धन का ढेर, गुरु उदय करेगा भाग्‍योदय

Jupiter Rising 2024: गुरु ग्रह एक साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस समय गुरु वृषभ राशि में हैं और अगले 11 महीनों तक इसी राशि में रहेंगे. बीती 7 मई को गुरु अस्‍त हो गए थे, जिसके चलते सारे शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई थी. अब 6 जून 2024 को गुरु उदय होने वाला है. 6 जून, गुरुवार को गुरु का उदय होने जा रहा है. गुरु का उदय सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालेगा. वहीं राशियों को गुरु का उदय बड़ा लाभ देगा. जानिए गुरु उदय से किन राशि वालों का भाग्‍योदय होने जा रहा है. 

गुरु उदय का प्रभाव 

वृषभ राशि - गुरु वृषभ राशि में ही उदित होंगे और इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देंगे. इन जातकों को प्रमोशन मिलेगा. सैलरी में बढ़ोतरी होगी. आपकी तारीफ होगा. नई जिम्‍मेदारियां मिलेंगी. व्‍यापारी जातकों का काम दूर- दूर तक फैलेगा. पार्टनरशिप के अच्‍छे ऑफर मिल सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. चिवाह तय हो सकता है 

कर्क राशि - कर्क राशि वालों को गुरु उदय शुभ परिणाम देगा. आपको अब किस्‍मत का साथ मिलेगा. परेशानियां खत्‍म होंगी. अटका हुआ धन मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आप निवेश की योजना बनाएंगे. जिससे आपको भविष्‍य में लाभ होगा. आपका सम्‍मान बढ़ेगा.  

सिंह राशि - गुरु उदय होने से सिंह राशि वालों की पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी. विशेष तौर पर नौकरी करने वालों के लिए यह समय बहुत शुभ है. आपका प्रमोशन हो सकता है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. नए संपर्कों से लाभ मिलेगा. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. आपकी आय भी बढ़ेगी. लंबे समय के बाद आप खुश और संतुष्‍ट महसूस करेंगे.  

वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु ग्रह का उदय काफी राहत देगा. कामों के अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. कोई महत्‍वपूर्ण काम पूरा हो सकता है. जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. व्‍यापार का विस्‍तार करने का सही समय है. विदेश यात्रा पर जाने के योग हैं. इनकम में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना बन रही है. मैरिड लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा. 

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news