जेल में बंद केजरीवाल को CBI ने अभी ही क्यों किया गिरफ्तार? सामने आई ये बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow12309060

जेल में बंद केजरीवाल को CBI ने अभी ही क्यों किया गिरफ्तार? सामने आई ये बड़ी वजह

Arvind Kejriwal arrest: सीबीआई ने सुनवाई के दौरान बताया कि अभी केजरीवाल की गिरफ्तारी जरूरी है, क्योंकि हमें जुलाई तक जांच पूरी करनी है. इसके साथ ही सीबीआई ने यह भी बताया कि केजरीवाल सवालों के जवाब ही नहीं दे रहे हैं.

जेल में बंद केजरीवाल को CBI ने अभी ही क्यों किया गिरफ्तार? सामने आई ये बड़ी वजह

Arvind Kejriwal arrest: पहले से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई (CBI) ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया, जबकि वो पहले से तिहाड़ जेल में बंद थे. इसके बाद सीबीआई ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया, लेकिन सुनवाई के दौरान उनका शुगर लेवल गिर गया. केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद सुनवाई रोक दी गई और उन्हें अलग रूम में शिफ्ट किया गया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल उठ रहा था कि आखिल जेल में बंद दिल्ली के सीएम को क्यों गिरफ्तार किया गया. इसको लेकर सीबीआई ने सुनवाई के दौरान बताया कि अभी केजरीवाल की गिरफ्तारी जरूरी है, क्योंकि हमें जुलाई तक जांच पूरी करनी है.

सवालों के जवाब नहीं दे रहे केजरीवाल: सीबीआई

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा, 'केजरीवाल सवालों के जवाब ही नहीं दे रहे हैं. जब उनसे गोवा की ट्रिप के बारे में पूछा जाता है, होटल में उनके ठहरने के पेमेंट के बारे में पूछा जाता है तो जवाब होता है कि उन्हें कुछ याद नहीं है. जबकि, हकीकत है कि उनका पेमेंट हवाला के जरिए किया गया था.'

सीबीआई ने बताया कि अरविंद केजरीवाल 11 बार गोवा गए. हमारे पास टिकट है. पेमेंट का रिकॉर्ड है, पर उन्हें जब इस बारे में पूछा जाता है तो वो जवाब में यही कहते हैं कि उन्हें याद नहीं. ये कोई 10 साल पहले की बात नहीं है जो वो इस बारे में भूल गए है.

अभी ही केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई?

सीबीआई ने आगे कहा, 'हमे केजरीवाल के सह आरोपियों और दस्तावेजों से आमना-सामना करना है. इसको लेकर तहकीकात करनी है, इसलिए रिमांड की जरूरत है.' कोर्ट ने पूछा अभी ही केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई. इस पर सीबीआई (CBI) ने कहा, 'केजरीवाल इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर थे. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जमानत मिली थी. अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता तो गलत संदेश जाता. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गरिमा को भी गिराना नहीं चाहते थे.'

सीबीआई (CBI) ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल इस तथ्य को झुठला रहे है कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहा था. केजरीवाल कह रहे है कि वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज के निर्देश पर काम कर रहा था. केजरीवाल ने ये कहते हुए पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी है कि उन्हें आबकारी नीति की कोई जानकारी नहीं थी.'

Trending news