Budh Gochar August 2024: सौरमंडल में बुध ग्रह सबसे छोटे हैं, यही वजह है कि उन्हें ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. अब वे 10 दिन बाद गोचर करने जा रहे हैं.
Trending Photos
Mercury Transit August 2024: ज्योतिष शास्त्र में सबसे युवा होने की वजह से बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. उन्हें सीखने की क्षमता और बुद्धि- ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि जब भी बुध किसी जातक की कुंडली में मजबूत स्थित में होते हैं तो उसके जीवन में आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है. संतान की ओर से अच्छी खुशखबरी मिलने लगती है और पुरानी बीमारियों से निजात मिल जाती है. कहते हैं कि बुध ग्रह जब भी गोचर करते हैं तो कई राशियों का भला कर जाते हैं. अब वे एक बार फिर 22 अगस्त को कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इसका असर 3 राशियों पर पड़ने जा रहा है. इस गोचर की वजह से उन्हें न केवल जिंदगी में तरक्की हासिल होने वाली है, बल्कि कई नए कामों की शुरुआत भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
बुध गोचर का राशियों पर असर (Budh Gochar August 2024)
कन्या राशि
बुध गोचर से आपको करियर से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. जो लोग लंबे वक्त से जॉब चेंज करने की सोच रहे थे, उन्हें अच्छे संस्थान से ऑफर लेटर मिल सकता है. वहीं कई लोगों को अपने मौजूदा संस्थान में ही प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बेहतर फल के लिए आप रोजाना 11 बार “ऊँ नमो नारायण” का जाप करें.
वृश्चिक राशि
इस राशि के लोगों को बिजनेस में थोड़े उतार- चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. हालांकि अच्छी बात रहेगी कि उन्हें पहले किए गए किसी निवेश से अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है. उनकी कमाई के स्रोत बढ़ जाएंगे, जिससे पुराने कर्जों को उतारने में मदद मिलेगी. आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ी सतर्कता बरतें. साथ ही प्रतिदिन 11 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें.
कुंभ राशि
बुध गोचर की वजह से इस राशि के जीवन में कई सुखमय बदलाव हो सकते हैं. वे किसी नए काम में निवेश कर सकते हैं. घर में संपत्ति या नया वाहन आने का योग बन रहा है. विरासत में कोई पैतृक संपत्ति मिल सकती है. परिवार के साथ गंगा स्नान या कहीं धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर रखें. शुभ लाभ के लिए रोजाना 21 बार “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)