Romance Hotels: रिलेशनशिप में आने के बाद लवर्स में एक-दूसरे से मिलने की तड़प बढ़ जाती है. वे एक-दूसरे से मिलना चाहते हैं लेकिन सेफ्टी की वजह से खुले में मिलने से कतराते हैं. ऐसे लोगों के लिए 'लव होटल्स' किसी वरदान से कम नहीं हैं.
Trending Photos
Couple Friendly Hotels: जब आप किसी के प्यार में हों तो उससे मिलने की तलब उठती है लेकिन समस्या होती है कि आप पार्टनर से कहां मिलें. आप ऐसी जगह की खोज में रहते हैं, जो सुरक्षित हो और जहां किसी की रोक-टोक का खतरा भी न हो. ऐसे ही प्रेमी जोड़ों के लिए अब दुनिया में लव होटल्स की संख्या बढ़ती जा रही है. जापान में तो ऐसे लव बर्ड्स के लिए देश में 37 हजार होटल्स बन चुके हैं. ये होटल लवर्स के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि इनकी हमेशा अडवांस बुकिंग चलती है. आइए आपको इन लव होटल्स (Love Hotels) की दिलचस्प बातों से अवगत करवाते हैं.
घंटों के हिसाब से होती है बुकिंग
जापान में बने ये लव होटल्स (Love Hotels) प्रेमी जोड़ों की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. ये होटल्स इतने खास हैं कि इन्हें कपल फ्रेंडली कहा जाता है. इन होटलों की खासियत है कि यहां पर बुकिंग दिन के हिसाब से नहीं बल्कि घंटों के हिसाब से होती है. जब कपल्स को आपस में क्वालिटी टाइम गुजारना होता है तो वे मिलने के लिए इन्हीं होटलों को प्रेफर करते हैं. चूंकि इन होटलों में दिनभर प्रेमी जोड़ों की आवाजाही बनी रहती है, इसलिए परिवार वाले लोग उनमें बुकिंग करने से कतराते हैं.
कमरों में नहीं रखी जाती खिड़कियां
इन होटल्स (Couple Friendly Hotels) में प्रेमी जोड़ों को आकर्षित करने के लिए लगातार नई-नई सुविधाएं जोड़ी जाती हैं. काफी सारे लव होटल्स ने अपने कमरों का इंटीरियर स्पेस और गुफाओं जैसी थीम पर बनाया है. कपल्स की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए उनमें खिड़कियां नहीं रखी जाती, जिससे कोई बाहरी व्यक्ति तांक-झांक की कोशिश न कर सके. लवर्स का मूड खुशनुमा रखने के लिए उनमें मूड चेंज लाइटिंग फैसिलिटी और जकूजी की सुविधा भी दी जाती है.
लवर्स के बीच हैं बेहद लोकप्रिय
एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान में इस तरह के 37 हजार लव होटल्स (Love Hotels) बने हुए हैं. जिनमें हर साल करीब 50 करोड़ कपल्स टाइम स्पेंड करने जाते हैं. यह संख्या जापान की कुल आबादी का करीब 20 फीसदी है. इससे पता चलता है कि वहां के लोग कितने जिंदादिल और बेबाक हैं. जापान के अलावा सिंगापुर, थाईलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, दक्षिण कोरिया और ताइवान में भी इस तरह के रोमांस होटल्स बने हुए हैं. उनमें भी प्रेमी जोड़ों की भीड़ लगी रहती है.