Relationship Tips: शादीशुदा लाइफ में बढ़ती जा रही है बोरियत, कपल इस तरह से रिश्ते में लाएं नयापन
Advertisement

Relationship Tips: शादीशुदा लाइफ में बढ़ती जा रही है बोरियत, कपल इस तरह से रिश्ते में लाएं नयापन

Boring Life After Marriage: अधिकतर शादीशुदा कपल के बीच एक समस्या हमेशा देखने को मिलती है, कुछ समय बाद रिश्ते में बोरियत. इससे कपल के बीच वो पहले जैसी बात नहीं रह जाती है. ऐसे में आप अपने रिलेशन में नयापन लाने के लिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं...

 

Relationship Tips: शादीशुदा लाइफ में बढ़ती जा रही है बोरियत, कपल इस तरह से रिश्ते में लाएं नयापन

Couple Tips For Happy Married Life: शादी के बाद कपल जब साथ रहने लगते हैं, तो एक समय के बाद लाइफ में बोरियत महसूस होने लगती है. हर दिन के वही काम और रुटीन के कारण कपल को कुछ नया नहीं लगता है और उन्हें जिंदगी से खुशियां छिनी हुई लगती हैं. ऐसे में जब कपल को लाइफ से ताजगी जाती दिखे तो इसके लिए वो कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं, जिससे जिंदगी में दोबारा से एक्साइटमेंट आ सके. यहां हमने बताएं हैं कुछ तरीके जिन्हें कपल अपना सकते हैं...

1. शादी के बाद लंबे समय से एक रिश्‍ते में रहने पर अगर आप पार्टनर के साथ बोरियत महसूस करते हैं, तो इसके लिए आप ये कर सकते हैं कि हमेशा अपने पार्टनर को खास महसूस करा सकेत हैं. वहीं पार्टनर को थेंक्यू बोलें. साथ ही थोड़ा समय निकालकर आप बाहर घूमने जा सकते हैं या फिर हफ्ते में एक दिन नाइट डेट पर चले जाएं. 

2. ज्यादातर रिलेशनशिप में कुछ समय बाद साथ रहते-रहते पार्टनर एक दूसरे को ईजी लेने लगते हैं. ऐसे में पार्टनर सामने वाले को घर के अन्‍य सदस्‍यों या दोस्‍तों की तरह ट्रीट करने लगता है. लेकिन आपको अपने रिश्‍ते को स्‍पेशल बनाने की जरूरत है. इससे लाइफ में बोरिंग दूर होगी. आप अपने पार्टनर को सरप्राइज भी दे सकते हैं.

3. कुछ कपल्स में ये भी प्रॉब्लम होती है कि एक समय के बाद उनके बीच बात करने को कोई नया टॉपिक नहीं रह जाता है. इस वजह से भी रिश्ता बोरिंग लगने लगता है. इसके लिए आप अपने पार्टनर के घर आने पर उनसे मूवी रिव्यू, घर-परिवार से जुड़े कुछ मुद्दों में बात कर सकते हैं. इससे आपकी कॉम्‍यूनिकेशन बेहतर होगी और लाइफ में नयापन महसूस होगा.

Trending news