South Action Thriller Movie: साउथ फिल्मों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं. साल 2019 में आई साउथ सुपरस्टार धनुष कुमार की फिल्म 'नाई नोक्की पायुम थोटा' को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. डायरेक्टर गौतम मेनन के द्वारा दावा किया जा रहा है कि एक्टर ने ज्यादा किसिंग सीन रखने के लिए मजबूर किया था.
South Action Thriller Movie: बॉलीवुड फिल्मों की तरह साउथ फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है. साउथ के कई ऐसे सितारे हैं, जो अक्सर बोल्ड और किसिंग सीन देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इन सितारों में अल्लू अर्जुन से लेकर महेश बाबू और विजय देवरकोंडा तक बहुत शामिल हैं. वैसे तो साउथ इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी फिल्में हैं, जिसमें बोल्ड और किसिंग सीन दिखाए जाते हैं.
आज हम साउथ की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2019 में आई थी. इस फिल्म का नाम फिल्म एनाई नोक्की पायुम थोटा (Enai Noki Paayum Thota) है. इसमें धनुष और मेघा आकाश लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर गौतम मेनन ने बड़ा खुलासा किया है. गौतम मेनन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर धनुष के कहने पर फिल्म में ज्यादा किसिंग सीन रखे गए थे. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाम (Veguli) से बने एक हैंडल पेज पर फिल्म डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि साउथ इंडस्ट्री के एक्टर धनुष वह शख्स हैं जिन्होंने अपनी फिल्म 'एनाई नोक्की पायुम थोटा' में कई किसिंग सीन रखने के लिए मजबूर किया था. बता दें कि अब तक इस वीडियो को 2.3K लाइक मिल चुके हैं और 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि ये साउथ फिल्म साल 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म रोमांटिक जॉनर वाली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 72 लाख रुपये कमाएं थे और ये आंकड़ा उस वक्त चेन्नई बॉक्स ऑफिस का काफी बड़ा था. एक्टर धनुष की इस फिल्म में जबरदस्त लव स्टोरी दिखाई गई है. इसमें रघु को अपनी क्लासमेट लेखा से प्यार हो जाता है और वह किसी भी कीमत पर अपनी मोहब्बत लेखा को पाने की कोशिश करता है. बता दें कि इस फिल्म में शशिकुमार, सुनैना, सेंथिल वीरसामी, राकेंदु मौली और एस. कामेश्वरी जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
इस फिल्म में सभी सीन्स को बहुत अच्छे से परफॉर्म किया गया है. इसमें मेघा आकाश की खूबसूरती आपका ध्यान खींच लेगी. पहली बार धनुष कुमार और मेघा आकाश सिल्वर स्क्रीन पर साथ में नजर आए थे. दर्शकों को धनुष का इमोशनल किरदार भी देखने को मिलेगा. फिल्म का संगीत भी काफी शानदार हैं. इसका संगीत आपका दिल जीत लेगा
ट्रेन्डिंग फोटोज़