Advertisement
trendingPhotos2538571
photoDetails1hindi

Weekly Rashifal: शुक्र गोचर, मंगल वक्री; ये सप्ताह किसके लिए अच्छा और किसके लिए खराब, पढ़ें राशिफल

Weekly Horoscope (2 December to 8 December 2024) Saptah Ka Rashifal (ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): दिसंबर माह की पहले सप्ताह की शुरुआत के साथ मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की भी शुरुआत हो गई है. इस पूरे सप्ताह चंद्रमा वृश्चिक राशि से लेकर कुंभ राशि तक में संचरण करेंगे, जबकि शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे तो वहीं मंगल वक्री हो जाएंगे. सप्ताह के मध्य में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम विवाहोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके अगले दिन से पंचक शुरू हो जाएंगे. शुक्र का शनि के घर में प्रवेश और मंगल की उल्टी चाल आपके जीवन में अच्छे अवसर या मचाएगी कोहराम लाएगी. जानने के लिए पढ़े अपना साप्ताहिक राशिफल...

मेष साप्ताहिक राशिफल

1/12
मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि वालों के करियर में ग्रोथ की प्रबल संभावना दिख रही है. पूर्व में किए गए निवेश इस सप्ताह अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं. युवा वर्ग की बड़ बोलेपन की आदत यानी की बातों को बढ़ा-चढ़ा कर कहना उनके लिए ही नई समस्याओं को खड़ा कर सकता है. घर पर किसी नए सदस्य का आना जाना बढ़ेगा, अपनी ओर से सुरक्षा के सभी जरूरी एहतियात जरूर बरते. घरेलू कार्यों जैसे संतान के करियर या जीवनसाथी की सेहत के मामले में आपको भाग दौड़ करनी पड़ सकती है, कुल मिलाकर सप्ताह का अधिकांश समय घरेलू कार्यों में खर्च होने की संभावना है. दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा, जीवनसाथी के प्रति पहले से और भी ज्यादा केयरिंग दिखेंगे. सेहत में आपको श्वसन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

वृष साप्ताहिक राशिफल

2/12
वृष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि वालों के करियर में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव आते हुए दिख रहे हैं, ऐसे में सूझबूझ और विवेक से काम ले. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस सप्ताह साझेदारी में कोई स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. विद्यार्थी के लिए उत्तम समय है, अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. युवा वर्ग मानसिक रूप से मजबूत बनना होगा, भावनाओं पर नियंत्रण रखें मन की बात कहने में जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं दिखानी है. अपनी उम्र से छोटे सदस्य को मार्गदर्शित करने का मौका मिलेगा, इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने का प्रयास करें. क्रोध और आवेश में आकर कोई भी निर्णय लेने से बचना होगा. वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि आवेश में आकर कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं जिसके कारण किसी करीबी व्यक्ति के साथ संबंध खराब होने की आशंका है. चिकनाई युक्त भोज्य पदार्थ से दूरी बनाकर रखनी है, साथ ही एक्सरसाइज को दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दें.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

3/12
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के लोग बेहतर प्रबंधन क्षमता में दक्ष है, जिसकी वजह से वह अपने ऑफिशियल कार्यों को भी अच्छी तरह से पूरा कर सकेंगे. व्यापारी वर्ग वित्त व्यवस्था मजबूत रखें  क्योंकि कारोबार में विस्तार के लिए कुछ निवेश करना पड़ सकता है. लव रिलेशन में अहंकार के कारण दूरी बढ़ने की आशंका है. आकस्मिक किसी घटना के घटित होने के कारण आप अंदर ही अंदर काफी घुटन और उदासी महसूस कर सकते हैं. पैसों को लेकर काफी परेशान रहेंगे, अनावश्यक खर्चों के कारण सेविंग भी खर्च होने की आशंका है. युवा वर्ग आत्मनिर्भर बने और स्वयं ही समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास करें. बहन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं, आगे बढ़कर उनका ध्यान रखें साथ ही उन्हें भी अपना ध्यान रखने की सलाह दें. इस सप्ताह आपकी सेहत सामान्य रहेगी, बस ठंड से अपना बचाव करें अन्यथा सिर दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

4/12
कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के लोगों को इस सप्ताह कार्यस्थल पर सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है, जो लोग आपको नपसंद करते हैं, वह आपके काम को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को अच्छा लाभ होगा, जिससे वह अपना कुछ कर्ज अदा कर सकेंगे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें क्योंकि लापरवाही के कारण रिजल्ट खराब होने की आशंका है. कपल्स कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन आपको लंबी दूरी की यात्रा से बचने के प्रयास करना है. इस सप्ताह घर पर रहना, अपनों के साथ समय व्यतीत करना ज्यादा पसंद करेंगे. बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है.  मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खुली जगह में कुछ घंटे व्यतीत करें. प्राकृतिक जगह में कुछ देर बैठकर मेडिटेशन करने से लाभ होगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

5/12
सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के लोगों को करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. जो लोग  पैतृक व्यापार संभालते हैं, वह पिता के सुझाव पर ध्यान दें क्योंकि सही फैसले लेने से बिजनेस में बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना है. समस्याओं में उलझने की बजाय उससे बाहर निकलने का प्रयास करें, अपनी समस्याओं को  बड़े भाई या बहन के साथ साझा करने से आपको उचित समाधान मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग  नियमित रूप से सूर्य उपासना करें. जिन लोगों की परीक्षा नजदीक है, वह सुबह जल्दी उठकर याद करने का प्रयास करें. निजी रिश्तों में उतार-चढ़ाव की संभावना है. कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करें क्योंकि हड्डी से जुड़े रोग या दर्द होने की आशंका है.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

6/12
कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के लोग कार्यों को टालने के बजाय तुरंत निपटाने का प्रयास करें क्योंकि काम को स्थगित  करने पर नुकसान होने की आशंका है. आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध रूप से काम करने की आवश्यकता है, ताकि आपको लाभ मिल सके. रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट  में निवेश करने का मौका मिल सकते हैं. रिश्तों में पारदर्शिता बनाए रखें क्योंकि बातों को छिपाने की वजह से आप दोनों में कुछ कहा सुनी होने की आशंका है. ऑफिस के कार्यों में जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा. स्किन से जुड़ी समस्या होने की आशंका है, ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग सोच समझकर करें. स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं जिससे आप मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रह सकें.

तुला साप्ताहिक राशिफल

7/12
तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के लोगों को अपने करियर को गति देने के लिए जमकर मेहनत करनी होगी, तभी आप उपलब्धि पर संतुष्ट होंगे. व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल है, वित्तीय स्थिति पिछले सप्ताह की तुलना इस सप्ताह ज्यादा अच्छी रहेगी. युवा वर्ग नया ज्ञान सीखने के लिए तत्पर रहें क्योंकि नई स्किल्स सीखने से करियर में लाभ मिलेगा. यदि इस सप्ताह आपका जन्मदिन या अन्य कोई खास दिन है तो पसंदीदा तोहफा मिलने की संभावना है. रहन-सहन ठीक रखें, अच्छे खानपान के साथ पर्सनैलिटी को लेकर भी एक्टिव रहें क्योंकि गलत खानपान के कारण वजन बढ़ने की आशंका है.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

8/12
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के लोग कार्यक्षेत्र पर अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने का प्रयास करें. नियमों का खुद भी सख्ती से पालन करें साथ ही लोगों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें. बिजनेस के स्टार्टअप के लिए लोन लेने का प्रयास करने वालों को सफलता प्राप्त हो सकती है, कोशिश जारी रखें. युवा वर्ग को टैलेंट को अपडेट करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन इसे खर्च नहीं निवेश समझें. परिवार में सभी के साथ सहयोग बढ़ाएं क्योंकि सदस्यों के बीच मतभेद की स्थिति में नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य के मामले में इस सप्ताह आपको हाइजेनिक रहना होगा, लापरवाही करने पर बीमारी की चपेट में आने की आशंका है.

धनु साप्ताहिक राशिफल

9/12
धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के मार्केटिंग सेल्स या विज्ञापन से जुड़े लोगों की इस सप्ताह में उन्नति संभव है. बड़े क्लाइंटों से संपर्क बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि उनके माध्यम से बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. युवा वर्ग को विवादों से बचना होगा, खासतौर पर मित्रों के साथ तालमेल बिगड़ सकता है इसलिए उनसे अनावश्यक न उलझें. घर के किसी बड़े काम के लिए वरिष्ठजनों की सलाह को महत्व देने से आप लाभ की स्थिति में रहेंगे. हेल्थ के मामले में इस सप्ताह गर्भवती महिलाओं को खास तौर पर अलर्ट रहना होगा.

मकर साप्ताहिक राशिफल

10/12
मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि वालों को ऑफिस में मजबूत टीमवर्क से एक नई पहचान मिलेगी . बड़े कारोबारियों को लेन देन करते समय दूसरे पक्ष की मनोदशा को भी भांपने की जरूरत होगी. कानूनी प्रोफेशन से जुड़े युवा वर्ग को बड़े केस मिलने की संभावना है, जोकि आपके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. परिवार के साथ समय बिताने के लिये आप छुट्टी लेने का विचार बना सकते हैं. भाई-बहनों के साथ जो समस्या थी, वह दूर होती दिखाई दे रही है. सेहत को ध्यान में रखते हुए दवा और दिनचर्या में लापरवाही न बरतें, उसे नियमित रखने का प्रयास करें.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

11/12
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के लोग यदि पदोन्नति की प्रतीक्षा में हैं  या किसी अच्छे संस्थान में स्विच करने का विचार बना रहे है, तो अब प्रयास सफल होते नजर आएंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए भूमि-भवन संबंधी व्यय होंगे या पुराने भवन में संशोधन की योजना बन सकती है.छोटे भाई बहनों की आर्थिक रूप से सहायता करनी पड़ सकती है. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर असहमति हो सकती है, अगर ऐसी स्थिति बने तो उनकी बातों को बिना सुने नकारन से बचना है. स्वास्थ्य के मामले में पुरानी बीमारियां फिर से उभरने के आसार हैं, इसलिए एहतियात बरतने की जरूरत है.

मीन साप्ताहिक राशिफल

12/12
मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के लोग नकारात्मक बातों का असर अपने विचारों पर न होनें दे अन्यथा अन्य कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है. मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए व्यापार को बढ़ाने के लिए सप्ताह  उत्तम है, नया  ऑर्डर मिलने की संभावना है. ओवर कॉन्फिडेंस युवा वर्ग के  बनते कार्य को बिगाड़ भी सकता है, ऐसे में जल्दबाजी और शब्दों पर ध्यान रखें. इष्ट का ध्यान व गुरु का मार्गदर्शन आपको कुमार्ग से सन्मार्ग की ओर ले जाने में मदद करेगा. घर और या बाहर सभी के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा, आस-पड़ोस में भी समरसता बरकरार रखनी होगी. इस सप्ताह जिन लोगों को मधुमेह रोग की समस्या है, उन्हें सप्ताह मध्य में  सचेत रहने की सलाह है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़