Best Supernatural Horror Series: कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो आपको इतना डरा देती हैं कि आत्मा तक कांप जाती है. आज हम आपके लिए what to watch सीरीज में ऐसी की एक सुपरनेचुरल हॉरर सीरीज लेकर आए हैं. इस सीरीज में डर का ऐसा मंजर दिखाया गया है कि आपका मुंह कलेजे को आ जाएगा. इस सीरीज की कहानी और रेटिंग भी तगड़ी है. बस देखने से पहले प्रभु का नाम जरूर जप लेना.
इस 9 एपिसोड की सीरीज में कई सीन्स ऐसे हैं जिसे देखने के लिए आपको जिगरा मजबूत करना होगा. इस सीरीज का नाम 'दहन: डाकन का रहस्य' है. ये 'भय' नाम से भी पॉपुलर है.ये कहानी राजस्थान के शैलापुर गांव की है. ये वो गांव है जिसे मुर्दों की धरती कहा जाता है. कहा जाता है कि इस गांव को मायावी का श्राप लगा है.
इस श्राप देने वाले मायवी की आत्मा गांव के पास पहाड़ी में कैद है. गांव के लोग खौफ में हैं और उन्हें इस बात का डर है कि अगर उसकी बुरे मायावी की आत्मा बाहर आ गई तो सब तबाह हो जाएगा. इसी दौरान इस गांव में टिस्का चोपड़ा की एंट्री होती है. टिस्का सीरीज में आईएएस अवनि राउत के रोल में हैं.
वो शैलापुर की जिम्मेदारी लेती हैं. वो गांव का विकास करना चाहती है. उनका मानना है कि अगर माइनिंग का काम ठीक से हो गया तो गांव को तरक्की की नई राह मिलेगी. गांव के लोगों और वहां के धर्म गुरु नहीं चाहते कि माइनिंग का काम हो. खासतौर पर उस पहाड़ी का जिसमें उनके अनुसार मायावी की आत्मा कैद है.
लेकिन माइनिंग का काम शुरू होता है और गांव में हादसे होना शुरू हो जाते हैं. यहां तक कि उस मायावी का ऐसा खौफ होता है कि सब कुछ तहस नहस होने लगता है. इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि आपकी सांसें अटक जाएंगी.
इस डरावनी सीरीज में टिस्का चोपड़ा के अलावा सौरभ गुप्ता, अंकुर नय्यर और पंकज शर्मा हैं. इस सीरीज का निर्देशन विक्रांत पवार ने किया है. ये 2022 में रिलीज हुई थी. इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसकी imdb रेटिंग 7.1 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़