Advertisement
trendingPhotos2593297
photoDetails1hindi

Amazing Facts: चीन की कला कुंग-फू का भारत से है गहरा रिश्ता, कई हैं अनोखे और हैरान करने वाले तथ्य, जिन पर नहीं होगा यकीन

Unbelievable Facts: पूरा यूनिवर्स रहस्यों से भरा पड़ा है. हमारे आसपास भी कई ऐसी अद्भुत और अनसुनी बातें होती हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. कुछ बातें और चीजों के बारे में सुनकर तो यकीन करना भी मुश्किल होता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ इंट्रेस्टिंग और हैरान करने वाले तथ्यों के बारे में बताएंगे, जो आपके नॉलेज में इजाफा करने के साथ-साथ आपकी क्योरिसिटी को भी बढ़ाएंगे.

 

Amazing Facts

1/7
Amazing Facts

दुनिया कई तरह के रहस्यों और दिलचस्प किस्से-कहानियों से भरी पड़ी है. कई ऐसी चीजें हैं, जो बेहद रोचक और हैरान करने वाली हैं.  आज हम आपको कुछ ऐसे ही अमेजिंग फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

शहद: कभी खराब नहीं होता

2/7
शहद: कभी खराब नहीं होता

शहद एक ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है, जो कभी खराब नहीं होता. वैज्ञानिकों को मिस्र की प्राचीन कब्रों में हजारों साल पुराना शहद मिला, जो आज भी खाने योग्य था. यह अपने जीवाणुरोधी गुणों के कारण हमेशा सुरक्षित रहता है.

कुत्तों की अद्भुत समझदारी

3/7
कुत्तों की अद्भुत समझदारी

क्या आप जानते हैं कि कुत्ते करीब 165 शब्दों को पहचान सकते हैं? इंटेंसिव ट्रेनिंग मिलने पर वे 250 शब्द भी समझ सकते हैं. कुत्तों की बुद्धिमत्ता 2 साल के बच्चे के बराबर होती है, जिसे साइंटिफिक रिसर्च ने सर्टिफाइड किया है.

वॉटर बॉटल की एक्सपायरी डेट

4/7
वॉटर बॉटल की एक्सपायरी डेट

पानी की बोतलों पर लिखी एक्सपायरी डेट का मतलब पानी की क्वालिटी से नहीं, बल्कि बोतल के प्लास्टिक से होता है. पानी तो कभी खराब नहीं होता, लेकिन प्लास्टिक समय के साथ अपनी संरचना में बदलाव कर सकता है.

दिमाग से बड़ी आंखें

5/7
दिमाग से बड़ी आंखें

शुतुरमुर्ग दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है, लेकिन यह उड़ नहीं सकता. इसके अंडे भी सभी पक्षियों में सबसे बड़े होते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग से भी बड़ी होती हैं.

कुंग-फू की शुरुआत भारत से

6/7
कुंग-फू की शुरुआत भारत से

चीन को कुंग-फू में महारत हासिल है, लेकिन इसका भारत से गहरा संबंध है, क्योंकि इस कला को सिखाने वाला एक भारतीय था. चीन की प्रसिद्ध कुंग-फू कला के मूल में एक भारतीय बौद्ध भिक्षु बोधिधर्मन का नाम जुड़ा है. बताया जाता है कि वह बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए चीन गए थे, जहां उनके बहुत से शिष्य बने. उन्होंने 'कलरी पट्टू' नामक प्राचीन युद्ध कला चीन में सिखाई, जिसे बाद में कुंग-फू के तौर पर अपनाया गया.

ब्लू व्हेल का विशाल दिल

7/7
ब्लू व्हेल का विशाल दिल

ब्लू व्हेल समुद्र की सबसे बड़ी मछली है. इसका वजन हजारों किलो तक हो सकता है. हालांकि, सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि 1400 किलो तक भारी इस मछली के दिल का वजन लगभग 181 किलो होता है, जो इसे समंदर का सबसे भारी जीव बनाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़