Virat Kohli 50th ODI Century: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने धमाका कर दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में विराट ने 113 गेंद पर 117 रन की शानदार पारी खेली. 50वां शतक लगाने के बाद विराट ने दोनों हाथ झुकाकर सचिन तेंदुलकर को सलाम भी किया. अपनी इस पारी के बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. आइए जानते हैं विराट कोहली की संपत्ति के बारे में-
विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पिछले दिनों मुंबई के दक्षिण में स्थित अलीबाग शहर में आठ एकड़ जमीन खरीदी थी. उनके इस फॉर्म हाउस की डील करीब एक साल पहले हुई है. कपल ने उस समय दो अलग-अलग प्रॉपर्टी में निवेश किया था. अब इन दोनों को एक कर दिया गया है. इसमें से एक 2.54 एकड़ और दूसरी 4.91 एकड़ जमीन है. इसके लिए करीब 19.24 करोड़ रुपये चुकाया था.
अलीबाग मुंबई के रईसों के बीच बेंचफ्रंट डेस्टिनेशन के रूप में फेमस हुआ है. पिछले कुछ सालों में यहां पर कारोबारियों, बॉलीवुड हस्तियों और क्रिकेटर्स ने तेजी से निवेश किया है. उस समय फॉर्म हाउस की रजिस्ट्री के लिए 1.15 करोड़ की स्टॉप ड्यूटी पे की थी.
इस डील को विराट के भाई विकास कोहली ने क्लोज किया था. उन्होंने रियल एस्टेट डेवलपर समीरा हैबिटैट्स से जमीन खरीदी थी. बाद में इस पर फार्महाउस तैयार किया गया है. पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का घर भी अलीबाग के आलीशान इलाके में है.
देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में भी विराट कोहली का नाम शामिल है. इस लिस्ट में वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उनके पास करीब 1050 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. उन्होंने रियलएस्टेट प्रोजेक्ट में भी निवेश किया हुआ है.
उनके पास मुंबई, दिल्ली और गुड़गांव में अलग-अलग घर हैं. मुंबई के वर्ली एरिया में उन्होंने 2016 में 34 करोड़ का घर अपार्टमेंट खरीदा था. इसके अलावा कोहली के पास गुरुग्राम (गुड़गांव) के पॉश इलाके डीएलएफ फेज-1 में भी एक घर है. इस घर को उन्होंने 2015 में करीब करीब 80 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़