Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1961664
photoDetails0hindi

पराठे के स्वाद को लाख गुना बढ़ा देती है ये चटनी, जानें विधि

पराठे के साथ अक्सर लोग चटनी खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या अपने टमाटर की मीठी चटनी पराठे के साथ खाई है? अगर नहीं तो आइए जानते है इसकी विधि.

 

 

स्टेप-1

1/6
स्टेप-1

सबसे पहले एक पैन ले लें और उसमे तेल डालकर जीरा डालें और तड़का लगा लें.

स्टेप-2

2/6
स्टेप-2

तड़का लगाने के बाद कटा हुआ टमाटर डाले और हरी मिर्च डाल कर धीमी आंच पर उसे पकाएं.

स्टेप-3

3/6
स्टेप-3

थोड़ी देर बाद उसमे नमक डालें और सभी मसालों को डालकर थोड़ी देर पकाएं इससे टमाटर जल्दी गल जाएंगे.

स्टेप-4

4/6
 स्टेप-4

अब उसमे चीनी या गुण डाल दें. उसके बाद उसको चम्मच की मदद से मिला लें.

स्टेप-5

5/6
स्टेप-5

फिर जितनी जरूरत हो उतना पानी डाले और उबलने दे उसके बाद उसे धीमी आंच पर पकने दें. बस फिर अपनी चटनी तैयार हो जाएगी.

स्टेप-6

6/6
स्टेप-6

इस चटनी को आप टमाटर को पीस कर भी बना सकते है. यह चटनी पराठे या पूरी के साथ खाएं.