Advertisement
trendingPhotos2324072
photoDetails1hindi

आपके पैसे बचा देंगी ये आसान टिप्स, जानें बिजली का बिल कम करने के उपाय

Tips to Reduce Electricity Bill: बिजली का बिल मिडिल क्लास लोगों के लिए एक बड़ा खर्च होता है. हर महीने बिजली का बिल देखकर जेब पर बोझ पड़ता है. लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. आइए आपको बिजली का बिल कम करने का तरीका बताते हैं. 

 

LED बल्ब का इस्तेमाल करें

1/5
LED बल्ब का इस्तेमाल करें

पुराने बल्ब ज्यादा कंज्यूम करते हैं. वहीं, LED बल्ब 75% तक कम बिजली खर्च करते हैं और ज्यादा दिन चलते हैं. इसके अलावा, दिन में जितना हो सके धूप का इस्तेमाल करें और कमरे में न होने पर हमेशा लाइट बंद कर दें.

 

कम बिजली खाने वाली मशीनें खरीदें

2/5
कम बिजली खाने वाली मशीनें खरीदें

कम बिजली खाने वाली मशीनें खरीदना बिजली बचाने का सबसे अच्छा तरीका है. नई मशीन खरीदते वक्त एनर्जी स्टार लेबल जरूर देखें. 

 

इस्तेमाल न हो रहीं चीजों का प्लग निकाल दें

3/5
इस्तेमाल न हो रहीं चीजों का प्लग निकाल दें

कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद करने के बाद भी बिजली खींचते रहते हैं, इसे "स्टैंडबाय पावर" कहते हैं.  ऐसे सामानों को जब इस्तेमाल न कर रहे हों तो उनका प्लग निकाल दें. इससे बिजली की बर्बादी रुकेगी.

 

घर को इंसुलेट करें

4/5
घर को इंसुलेट करें

अच्छा इंसुलेशन आपके घर का तापमान सही बनाए रखने में मदद करता है, जिससे आपको कम हीटर या कूलर चलाना पड़ेगा. दरवाजों और खिड़कियों के गैप्स को बंद कर दें और दीवारों और छत पर इंसुलेशन लगवाएं. 

 

AC का रख-रखाव करें

5/5
AC का रख-रखाव करें

हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सिस्टम का नियमित रख-रखाव जरूरी है. एयर फिल्टर को नियमित रूप से बदलें और साल में एक बार किसी मैकेनिक से सर्विस कराएं. अच्छे से मेंटेन किया हुआ HVAC सिस्टम कम बिजली खर्च करता है और ज्यादा समय चलता है, जिससे पैसे बचते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़