Advertisement
trendingPhotos2570806
photoDetails1hindi

पहले देश छोड़ना पड़ा, अब बीबी तलाक मांग रही, क्‍यों सीरिया की प्रिंसेज डायना कहलाती हैं राष्‍ट्रपति असद की पत्‍नी?

Assad Wife Divorce: सीरिया के अपदस्‍थ राष्‍ट्रपति बशर अल-असद का समय ठीक नहीं चल रहा है. पहले तो विद्रोहियों के चलते अपना देश छोड़कर रूस में शरण लेनी पड़ी और अब उनकी पत्‍नी अस्‍मा ने तलाक की अर्जी फाइल कर दी है.

1/9

Asma al-Assad: सीरिया में हुए तख्‍तापलट के बाद एकाएक देश छोड़ने पर मजबूर हुए राष्‍ट्रपति बशर अल-असद की पत्‍नी भी अब उनसे दूर हो रही हैं. असद की पत्‍नी अस्मा अल-असद उनसे तलाक ले रही हैं इसके लिए उन्‍होंने अर्जी भी दे दी है.

 

मॉस्‍को में अपने जीवन से नाखुश हैं अस्‍मा

2/9
मॉस्‍को में अपने जीवन से नाखुश हैं अस्‍मा

तुर्की और अरब मीडिया ने बताया कि सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की ब्रिटिश पत्नी अस्मा अल-असद ने मॉस्को में अपने जीवन पर असंतोष व्यक्त करने के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है. वह कथित तौर पर लंदन जाना चाहती है.

रूसी अदालत में लगाई अर्जी

3/9
रूसी अदालत में लगाई अर्जी

इसके लिए अस्‍मा ने रूसी अदालत में आवेदन किया है. साथ ही मॉस्‍को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति मांगी है. अब रूसी अधिकारी उनकी अर्जी पर काम कर रहे हैं.

अस्‍मा के पास है ब्रिटिश नागरिकता

4/9
अस्‍मा के पास है ब्रिटिश नागरिकता

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्मा के पास दोहरी नागरिकता है. वे ब्रिटिश और सीरियाई नागरिक है. उनका जन्म और पालन-पोषण लंदन में सीरियाई माता-पिता ने किया. अगस्त 1975 में लंदन में जन्मी अस्मा अल-अखरास की मां सीरियाई डिप्लोमैट थीं और पिता पेशे से कार्डियोलॉजिस्ट थे. अस्मा साल 2000 में सीरिया आईं और यहीं 25 साल की उम्र में उन्होंने असद से शादी कर ली. असद और अस्‍मा की साल 2000 में ही शादी हुई थी.

शादी से पहले थीं इंवेस्‍टमेंट बैंकर

5/9
शादी से पहले थीं इंवेस्‍टमेंट बैंकर

अस्मा ने कंप्यूटर साइंस और फ्रेंच साहित्य में डिग्री ली है. बशर अल असद से शादी से पहले वे इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं. वह Deutsche बैंक और जेपी मॉर्गन तक के साथ काम कर चुकी हैं.

कहलाती हैं सीरिया की प्रिंसेज डायना

6/9
कहलाती हैं सीरिया की प्रिंसेज डायना

बेहद आकर्षक, स्टाइलिश और लोगों से आसानी से कनेक्ट करने के उनके व्यक्तित्व की वजह से अस्‍मा को सीरिया की प्रिंसेज डायना कहा जाता है. एक समय में उनका रहन-सहन, लुक भी प्रिंसेज डायना से काफी मिलता था.

फिर बिगड़ गई छवि

7/9
फिर बिगड़ गई छवि

अस्मा को एक समय में मिडिल ईस्ट में महिला लिबरेशन का चेहरा माना जाता था लेकिन पति बशर के निरंकुश शासन के चलते उनकी छवि पर नकारात्‍मक असर दिखा. सीरिया में विद्रोह के दौरान उन्‍होंने फूड राशन, इंटरनेट एक्सेस और विदेशी सहायता से जुड़ी हुई कई समितियों से जुड़कर काम किया. अस्मा को सीरिया की सबसे स्‍टाइलिश और करिश्‍माई फर्स्‍ट लेडी भी कहा जाता था.

ब्रिटेन छीन लेगा पासपोर्ट?

8/9
ब्रिटेन छीन लेगा पासपोर्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अस्‍मा भले ही पति बशर अल-असद से तलाक लेकर ब्रिटेन जाना चाहती हैं लेकिन ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि वह ब्रिटेन नहीं आ सकती हैं. साथ ही जल्द ही उनका ब्रिटिश पासपोर्ट छिन सकता है. उन पर ब्रिटेन में कई प्रतिबंध लगे हुए हैं और उनकी संपत्तियां भी फ्रीज की जा चुकी हैं.

मॉस्‍को में रह रहा है असद परिवार

9/9
मॉस्‍को में रह रहा है असद परिवार

सीरिया से भागने के बाद रूस की राजधानी मॉस्‍को में बशर अल असद का परिवार शरण लिए हुए है. अब तक रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने उनसे मुलाकात नहीं की है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़