आजकल की प्रोफेशनल जिंदगी में दो शब्द बहुत अहम हो गए हैं, जो हम अक्सर सुनते हैं - रिज्यूम और सीवी. कई लोग सोचते हैं कि ये दोनों एक ही चीज हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. दोनों ही कई तरीकों से एक-दूसरे से अलग होते हैं. चलिए, जानते हैं इन दोनों के बीच का फर्क.
सदर्न न्यू हैमशायर यूनिवर्सिटी में बिजनेस करियर एडवाइजर रिच ग्रांट के मुताबिक, रेज्यूमे एक ऐसा दस्तावेज है जो 1-2 पन्नों का होता है. इसमें उम्मीदवार अपने प्रोफेशनल अनुभव और कौशल का संक्षेप में उल्लेख करते हैं. यह एक छोटा डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें पुराने कामों या अनुभवों के बारे में विस्तार से बताने की जरूरत नहीं होती.
रेज्यूमे में हाल ही के काम या वर्तमान नौकरी से जुड़ी जानकारी पर अधिक फोकस किया जाता है. इसमें वर्तमान अनुभवों और कौशल का विस्तार से उल्लेख होता है, जबकि पुराने अनुभवों पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाता.
लैटिन शब्द 'curriculum vitae' का मतलब है "जीवन का क्रम." यह रेज़्यूमे से अलग होता है क्योंकि इसमें व्यक्ति को अपने प्रोफेशनल जीवन के सभी पहलुओं को विस्तार से लिखना होता है, जैसे शिक्षा, काम का अनुभव, रिसर्च और अन्य उपलब्धियां.
सीवी 10 पेज तक लंबे हो सकते हैं, जिसमें रेज्यूमे की तरह बेसिक जानकारी के अलावा, रिसर्च, प्रेजेंटेशन, पब्लिकेशन, और टीचिंग एक्सपीरियंस जैसी डीटेल्स भी शामिल होती हैं. साथ ही इसमें टेक्निकल एक्सपीरियंस को भी विस्तार से बताया जाता है. क्या आप पहले से जानते थे कि सीवी और रेज्यूमे में इतना फर्क होता है?
ट्रेन्डिंग फोटोज़