सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें कभी भी गीले हाथों से इमर्शन रॉड को नहीं छूना चाहिए. पानी बिजली का बहुत अच्छा चालक होता है, इसलिए अगर हमारे हाथ गीले होंगे तो करंट लगने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.
लोहे भी बिजली का अच्छा चालक होता है. इसलिए हमें इमर्शन रॉड को कभी भी लोहे की बाल्टी में नहीं डालना चाहिए. इसके बजाय हमें प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए.
यह एक बहुत ही आम गलती है जो लोग करते हैं. हमें कभी भी रॉड को पानी में डालने से पहले स्विच ऑन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है. हमें पहले रॉड को पानी में डालना चाहिए और फिर स्विच ऑन करना चाहिए.
हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि रॉड को पानी में पूरी तरह से डुबाया जाए. अगर पानी कम होगा तो रॉड जल सकती है और अगर पानी बहुत ज्यादा होगा तो रॉड का प्रभाव कम होगा.
रॉड को जरूरत से ज्यादा देर तक पानी में नहीं छोड़ना चाहिए. इससे रॉड जंग लग सकती है और बिजली की खपत भी बढ़ सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़