Advertisement
trendingPhotos2565557
photoDetails1hindi

लग्‍जरी कार कलेशन से लेकर आलीशान बंगले तक, 132 करोड़ के माल‍िक रविचंद्रन अश्‍व‍िन के ठाठ तो देख‍िए...

Ravichandran Ashwin Networth: इंड‍ियन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्‍व‍िन ने एक द‍िन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की चौंकाने वाली घोषणा कर दी. ऑस्ट्रेलिया और इंड‍िया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. अश्‍व‍िन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और अगली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.

1/7

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले अश्‍व‍िन के पास करीब 132 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि है. उनकी इनकम का मुख्‍य सोर्स इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल, ब्रांड एंबेसडरशिप आदि हैं.

2/7

रविचंद्रन अश्‍व‍िन को बीसीसीआई की तरफ से 2024 के लिए ग्रेड ए का कॉन्‍ट्रैक्‍ट ऑफर क‍िया गया. इसका मतलब हुआ क‍ि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड से हर साल 5 करोड़ रुपये मिल रहे थे. हर मैच खेलने के लिए मैच फीस भी मिलती थी. संन्यास लेने से पहले उन्हें टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते थे.

 

3/7

रविचंद्रन अश्‍व‍िन ने 2008 में आईपीएल में खेलना शुरू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने आईपीएल से 97.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. हाल में हुई आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्‍नई सुपर किंग्स ने अश्‍व‍िन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

 

4/7

अश्‍व‍िन आईपीएल में कई टीमों के लिए खेलें हैं. इनमें चेन्‍नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं. अश्‍व‍िन भारत के लिए सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. वह कई ब्रांड के पसंदीदा चेहरा हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविचंद्रन अश्‍व‍िन किसी ब्रांड का प्रचार करने के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

5/7

अश्‍व‍िन की एक मीडिया कंपनी है, जिसका नाम 'कैरम बॉल्स' है. यह कंपनी ब्रांड का प्रचार और प्रभावशाली लोगों के जर‍िये मार्केटिंग का काम करती है. चेन्‍नई में अश्‍व‍िन का बहुत ही शानदार घर है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है. उनके पास ऑडी क्यू7 और रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कारें हैं.

6/7

इसके अलावा रविचंद्रन अश्‍व‍िन के दो यूट्यूब चैनल हैं. इन पर वह क्रिकेट से जुड़ी अपनी ओप‍िन‍ियन शेयर करते हैं. उन्होंने पहला चैनल 'Ashwin' शुरू क‍िया था, जहां वह तमिल में बात करते हैं. 

7/7

अश्‍व‍िन का दूसरा यूट्यूब चैनल 'Ash Ki Baat' नाम से है. वहां पर वह हिंदी में बात करते हैं. रविचंद्रन अश्‍व‍िन चेन्‍नई सुपर किंग्स (CSK) हाई परफॉर्मेंस सेंटर से भी जुड़े हैं. वह इस केंद्र और सुपर किंग्स अकादमियों को गाइड करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़