Advertisement
trendingPhotos2565821
photoDetails1hindi

हुस्न और लटके-झटके ही नहीं, हुनर भी खूब है... वो 5 एक्ट्रेस जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के साथ नेशनल अवॉर्ड्स में बजाया डंका

पल्लवी जोशी से आलिया भट्ट तक ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि नेशनल अवॉर्ड में भी अमिट छाप छोड़ी है. एक वक्त वो भी था जब एक्ट्रेस को सिर्फ आकर्षक व ग्लैमर के लिए फिल्मों में लिया जाता था मगर आज के समय में हीरोइनें लीड रोल निभा रही हैं और अपने दम पर फिल्में चला कर दिखा रही हैं.

ग्लैमरस इमेज को तोड़, अपने दम पर हिलाया बॉक्स ऑफिस

1/6
ग्लैमरस इमेज को तोड़, अपने दम पर हिलाया बॉक्स ऑफिस

हालिया सालों में हीरो पर हीरोइनें भारी पड़ती नजर आती हैं. वह अपने दम बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार काम कर रही हैं तो खूब अवॉर्ड्स भी झटक रही हैं. जैसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जिसे भारत का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में से एक माना जाता है. जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में शानदार काम करने वाले दिग्गजों को दिया जाता है. हालिया सालों में देश की कई एक्ट्रेस ने इन अवॉर्ड्स में डंका बजाया है. जिसे जानने के बाद आप भी आमिर खान का डायलॉग कहेंगे म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? तो चलिए 5 एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने हाल ही में पुरस्कार जीत भारतीय फिल्म उद्योग पर अमिट छाप छोड़ी है.

आलिया भट्ट – गंगूबाई काठियावाड़ी

2/6
 आलिया भट्ट – गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया भट्ट को वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में 14 साल के करीब हो गए हैं. इन सालों में उन्होंने राजी से लेकर हाईवे जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है और खुद को साबित किया है. मगर  संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (2022) के चलते तो उन्होंने बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि नेशनल अवॉर्ड में भी डंका बजा दिया. गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

कृति सेनन – मिमी

3/6
कृति सेनन – मिमी

2023 में, कृति सेनन को मिमी (2021) में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कृति सेनन भी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है. वह आज के समय में बड़ी बड़ी फिल्में कर रही हैं तो बड़ी हिट भी दे रही हैं. मगर मिमी फिल्म ऐसी थी जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिलवाया. ये फिल्म एक सरोगेट मां की कहानी को बयां करती है जिसमें कृति ने लीडरोल निभाया था.

 

पल्लवी जोशी – द कश्मीर फाइल्स

4/6
पल्लवी जोशी – द कश्मीर फाइल्स

द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. साथ ही इसकी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने भी नेशनल अवॉर्ड्स में धूम मचा दी थी. उनके दमदार प्रदर्शन के लिए 2022 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा, उन्होंने द ताशकंद फाइल्स (2021) में भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

नित्या मेनन– थिरुचित्रंबलम

5/6
नित्या मेनन– थिरुचित्रंबलम

नित्या मेनन को तमिल फिल्म थिरुचित्रंबलम (2022) में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. उन्होंने फिल्म में एक जटिल किरदार निभाया, जो अपनी जिंदगी में कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही हैं. उनके काम को लोगों ने भी खूब पसंद किया था.

श्रीदेवी – मॉम

6/6
श्रीदेवी – मॉम

दिवंगत श्रीदेवी के स्टारडम से भला कौन ही वाकिफ नहीं होगा. मगर हालिया सालों में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेसेज की बात हो रही है तो इस लिस्ट में श्रीदेवी का नाम भी लिया जाएगा. 2018 में उनकी फिल्म मॉम के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. इस फिल्म में उन्होंने अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही मां की भूमिका निभाई.

ट्रेन्डिंग फोटोज़