BJP Royal Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कई नेता भाजपा में गए हैं. दिलचस्प यह है कि राजघरानों के लिए भी सत्तारूढ़ भगवा दल पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है. भाजपा ने इस बार शाही परिवार से आने वाले 10 लोगों को टिकट दिया है. देखिए तो सही, इनसे भाजपा को शाही जोश मिला है
कई लोग उस समय आश्चर्यचकित हो गए जब BJP ने मैसूर राजवंश से आने वाले यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को टिकट दिया क्योंकि उनके दादा श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार 1999 तक चार बार कांग्रेस के सांसद रहे थे. 2004 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी. अब यदुवीर के जरिए परिवार फिर से राजनीति में प्रवेश कर रहा है.
महिमा कुमारी विश्वराज सिंह मेवाड़ राजपूतों के गढ़ राजसमंद से भाजपा की उम्मीदवार हैं. वह राजस्थान में मेवाड़ के शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं. महिमा के पति विश्वराज सिंह मेवाड़ पहले से राजनीति में हैं. वह नाथद्वारा से विधायक हैं.
भाजपा ने त्रिपुरा पूर्व से कृति सिंह देबबर्मा को उम्मीदवार बनाया है. देबबर्मा त्रिपुरा के माणिक्य शाही परिवार से आती हैं. वह टिपरा मोथा पार्टी के नेता प्रद्योत देबबर्मा की बड़ी बहन हैं. टीएमपी हाल ही में राज्य की एनडीए सरकार का हिस्सा बनी है. कवर्धा शाही परिवार से आने वाले योगेश्वर राज सिंह कृति के पति हैं.
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ राजमाता अमृता रॉय को मैदान में उतारा है. रॉय कृष्णानगर के राजघराने से आती हैं. इसी तरह ओडिशा में भाजपा ने बीजद के पूर्व सांसद अरका केशरी देव की पत्नी मालविका केशरी देव को मैदान में उतारा है. यह जोड़ा 2023 में भाजपा में चला गया था.
हां, पहली बार चुनाव लड़ रहे कई शाही लोगों के अलावा कुछ ऐसे भी हैं जो पहले लोकसभा सदस्य रहे हैं और अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में आने के बाद अब पटियाला से कांग्रेस की पूर्व सांसद परनीत कौर यहां से चुनाव में उतरेंगी.
ग्वालियर के शाही घराने के वंशज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से ही भाजपा में हैं. राज्यसभा सांसद पहली बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में गुना से चुनाव लड़ रहे हैं.
ओडिशा में भाजपा ने बोलनगीर की सांसद संगीता कुमारी सिंह देव को बरकरार रखा है, जो पटनागढ़-बोलनगीर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उधर, राजस्थान में झालावाड़-बारां से तीन बार के सांसद और भाजपा नेता दुष्यंत सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. वह धौलपुर राजघराने से आते हैं.
छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और भाजपा के राज्यसभा सांसद उदयनराजे भोसले महाराष्ट्र के सतारा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. भोसले ने 2019 में एनसीपी के टिकट पर सीट जीती थी. बाद में भाजपा में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया लेकिन उपचुनाव हार गए. तब उन्हें राज्यसभा भेजा गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़