अनूप अवस्थी/बस्तर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. बस्तर लोकसभा सीट में वैसे तो 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है लेकिन सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और भाजपा के महेश कश्यप के बीच होगा.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होने हैं.
पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है.
बस्तर लोकसभा सीट पर वैसे तो 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है लेकिन सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और भाजपा के महेश कश्यप के बीच होगा.
दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्रों को भर दिया है. जिसमें दोनों ने अपनी संपत्तियों का खुलासा किया है.
एक तरफ जहां कवासी लखमा 1 करोड़ 63 लाख के मालिक हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश 30 लाख 86 हजार की संपत्ति हैं.
कवासी लखमा के पास 16.21 लाख रुपए नगद है जबकि महेश कश्यप के पास 1 लाख 98 हजार रुपए नगद है.
महेश कश्यप के पास 17 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है, वहीं कवासी लखमा के पास 1 करोड़ 13 लाख रुपए कीमत की अचल संपत्ति है. आभूषणों में कवासी लखमा के पास 130 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी है.
नामांकन पत्र में दिए हलफनामे में नेताओं ने अपनी-अपनी संपति का ब्यौरा दिया है. जिसमें महेश कश्यप के नाम से 6 बैंक खाते है. जिसमें मात्र 3725 रुपए जमा है.
जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के 3 बैंक खाते है. इन खातों में 16 लाख 21 हजार रूपए जमा है. आभूषणों की बात करें तो महेश कश्यप के पास 57 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़