Advertisement
trendingPhotos2420889
photoDetails1hindi

Tejas vs JF-17: पसंद के मामले में भारत के तेजस से आगे पाकिस्तान का जे-17, क्या जंग में भी बन पाएगा सूरमा?

Pakistan JF 17 vs India Tejas: सैन्य उपकरणों की तुलना करना हमेशा आसान नहीं होता. लेकिन जब भारत और पाकिस्तान की बात होती है तो इसकी तुलना भी होती ही है. आज हम आपको दोनों देशों के लड़ाकू विमान तेजस और जेएफ-17 के बारे में बताने जा रहे हैं.

1/7

पाकिस्तान का JF-17 और भारत का तेजस, दोनों ही हल्के लड़ाकू विमान हैं. ये दोनों विमान क्षेत्रीय शक्ति संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अक्सर इनकी तुलना की जाती है. आइए इन दोनों विमानों की प्रमुख विशेषताओं और क्षमताओं की तुलना करते हैं..

2/7

JF-17: यह चीन और पाकिस्तान की संयुक्त परियोजना है. इसे चीन के जे-10 लड़ाकू विमान के आधार पर बनाया गया है.

तेजस: यह पूरी तरह से भारत में बनाया गया एक स्वदेशी लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायु सेना की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

3/7

डिजाइन और विशेषताएं

JF-17: यह एकल-इंजन वाला, मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जिसे हवा से हवा में और हवा से जमीन पर हमले के लिए डिजाइन किया गया है.

तेजस: यह भी एकल-इंजन वाला, मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जिसमें उन्नत एवियोनिक्स और रडार सिस्टम हैं.

4/7

हथियार प्रणाली

JF-17: यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों को ले जाने में सक्षम है.

तेजस: यह भी कई तरह के हथियार ले जा सकता है और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को भी ले जाने की क्षमता रखता है.

5/7

प्रदर्शन

JF-17: यह एक मैन्युवरेबल (कुशलता से दिशा बदलने वाला) विमान है, जिसकी रेंज अच्छी है.

तेजस: यह भी एक मैन्युवरेबल विमान है, लेकिन इसके उन्नत एवियोनिक्स और रडार सिस्टम इसे JF-17 से अधिक सक्षम बनाते हैं.

6/7

लागत और उपलब्धता

JF-17: यह तेजस की तुलना में कम लागत वाला विमान है.

तेजस: यह एक स्वदेशी विमान है, जिसकी लागत अधिक है.

7/7

निर्यात के क्षेत्र में भारत का तेजस विमान पाकिस्तान के जेएफ-17 से काफी पीछे है. पाकिस्तान ने जेएफ-17 को नाइजीरिया और म्यांमार जैसे देशों को बेचा है. जबकि भारत के तेजस को अब भी अपना पहला ग्राहक मिलने का इंतजार है. हालांकि, भारत कई देशों के साथ तेजस की बिक्री के लिए बातचीत कर रहा है, जो अब अंतिम चरण में है. वहीं, खबरें हैं कि पाकिस्तान का जेएफ-17 इराक और अजरबैजान भी खरीद सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़